PATNA : पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह का पार्थिव शरीर आज पटना से वैशाली ले जाया जाएगा. सोमवार को 9:30 बजे पटना स्थित कौटिल्य नगर से उनके आवास से उनका पार्थिव शरीर को हाजीपुर-लालगंज बाजार होते हुए वैशाली गढ़ ले जाने का कार्यक्रम निर्धारित है.
यहां पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा और फिर वहां से हाजीपुर और जढुआ बाजार होते हुए उनके पैतृक आवास वैशाली के पानापुर पहेमी (शाहपुर) के लिए यात्रा शुरू होगी. जहां उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह राजद एक कद्दावर नेता माने जाते थे. वह आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी थे. तबीयत खराब होने के बाद रघुवंश प्रसाद सिंह को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. रघुवंश प्रसाद सिंह एम्स के आईसीयू में भर्ती थे. दो दिन पहले उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. बताया जा रहा है कि सांस लेने में परेशानी होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, जिसके बाद उनका निधन हो गया.