कुछ ही घंटों में लग जाएगा सूर्य ग्रहण का 'सूतक', बंद हो जाएंगे सभी मंदिर, भूल कर भी न करें ये काम

कुछ ही घंटों में लग जाएगा सूर्य ग्रहण का 'सूतक', बंद हो जाएंगे सभी मंदिर, भूल कर भी न करें ये काम

DESK: इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर यानि गुरूवार को लगेगा. ये सूर्य ग्रहण इस साल का तीसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण होगा. भारतीय समयानुसार यह ग्रहण सुबह 8 बजकर 17 मिनट से शुरू हो जाएगा जो 10 बजकर 57 मिनट पर खत्म होगा.  ये वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा, जिसमें सूर्य एक आग की अंगूठी की तरह नजर आयेगा.

26 दिसंबर को पड़ने जा रहे सूर्यग्रहण का सूतक काल 25 दिसंबर की  रात 8:10 बजे लगेंगे. इस कारण मन:कामेश्वर, कैलाश समेत अन्य मंदिरों में शयन आरती शाम सात बजे की जाएगी. रात साढ़े सात बजे तक सभी मंदिर बंद हो जाएंगे. गुरुवार सुबह मंदिर नहीं खुलेंगे.

सूतक काल को खराब समय माना गया है, इस समय प्रकृति ज्यादा संवेदनशील हो जाती है.  सूतक काल में गर्भवती महिलाओं को खास ध्यान रखना चाहिए. उन्हें बाहर नहीं निकलना नहीं चाहिए. इसके साथ ही सिलाई का भी काम नहीं करना चाहिए. 

सूतक के दौरान मंदिरों के पट बंद कर दिए जाते हैं और इसलिए उनकी पूजा-अर्चना नहीं करनी चाहिए. भूल कर भी तुलसी के पौधे को टच नहीं करना चाहिए. सूतक काल के दौरान भगवान का भजन और जाप करना चाहिए.