DESK : आश्विन मास में कृष्ण पक्ष के सप्तमी से लेकर नवमी तक चलने वाला जितिया व्रत आज 10 सितंबर 2020 को मनाया जा रहा है. इस व्रत को जितिया या जिउतिया या जीवित्पुत्रिका के नाम से भी जाना जाता है. वैसे यह व्रत तीन दिनों तक चलता है. जिसके क्रम में पहले दिन यानी की सप्तमी के दिन से ही इस व्रत की शुरुआत नहाए-खाए से शुरू हो जाती है.
आज यानी की अष्टमी को माताएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखेंगी और कल यानी व्रत के तीसरे दिन (नवमी के दिन) पारण कर व्रत का समापन करती हैं. इस व्रत में माताएं अपने संतान की लम्बी आयु, आरोग्य और सुखमय जीवन के लिए व्रत रखती हैं. आईए जान लेते है आज के व्रत के शुभ मुहूर्त के बारे में-
शुभ मुहूर्त:
जितिया या जिउतिया या जीवित्पुत्रिका व्रत का शुभ मुहूर्त 10 सितंबर को दोपहर 2:05 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 11 सितंबर को 04:34 मिनट तक रहेगा. जबकि पारण का शुभ मुहूर्त 11 सितंबर को दोपहर 12 बजे तक है.