आधी रात को प्रेमिका से मिलने पहुंचा आशिक, गांव वालों ने खंभे से बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल

1st Bihar Published by: Updated Wed, 24 Mar 2021 09:24:41 AM IST

आधी रात को प्रेमिका से मिलने पहुंचा आशिक, गांव वालों ने खंभे से बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल

- फ़ोटो

MUNGER : बिहार के मुंगेर जिले में अपनी प्रेमिका से देर रात मिलने पहुंचना प्रेमी को महंगा पड़ गया. लोगों ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया और बिजली के खंभे से प्रेमी को बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. इतना ही लोगों ने प्रेमी की पिटाई का वीडियो भी बना लिया और उसे वायरल कर दिया. मामला तारापुर अनुमंडल के असरगंज थाना क्षेत्र का है. बाद में घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी को छुड़ाया और उसकी जान बचाई. 


घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने देर रात पहुंचा था. इसकी भनक ग्रामीणों को लग गई. ग्रामीणों ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया और बिजली के खंभे से बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. 


घटना की सूचना मिलने पर असरगंज थानेदार सह प्रशिक्षु डीएसपी कमल किशोर कौशल दल-बल के साथ गांव पहुंचे. उन्होंने युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर हिरासत में लिया और थाने ले आए. फिलहाल प्रेम प्रसंग के इस मामले की पुलिस जांच कर रही है. जख्मी युवक से पूछताछ की जा रही है.