ब्रेकिंग न्यूज़

Vaibhav Suryavanshi: बिहार के वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक से बनें कई रिकार्ड, क्रिकेटर के पैतृक गांव ताजपुर में जश्न Bihar Co Suspend: नप गए एक अंचल अधिकारी, DM की रिपोर्ट पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने किया निलंबित Bihar Politics: रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी को बताया पलायनवादी, पहलगाम हमले पर लालू की लाडली ने खूब सुनाया Bihar Politics: रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी को बताया पलायनवादी, पहलगाम हमले पर लालू की लाडली ने खूब सुनाया Seema Haidar: सीमा हैदर को जाना होगा पाकिस्तान? लोगों के सवालों का नोएडा पुलिस ने दिया जवाब Seema Haidar: सीमा हैदर को जाना होगा पाकिस्तान? लोगों के सवालों का नोएडा पुलिस ने दिया जवाब Vande Bharat Express: पटना से न्यू जलपाईगुड़ी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर हमला, चलती ट्रेन पर बरसाए पत्थर Vande Bharat Express: पटना से न्यू जलपाईगुड़ी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर हमला, चलती ट्रेन पर बरसाए पत्थर Bihar corruption news : लाखों का रिश्वत लेते हुए धराया कार्यपालक अभियंता योजना एवं विकास विभाग का अधिकारी, मचा हडकंप Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव में होगा इस स्पेशल EVM का इस्तेमाल, जानिए क्या है खासियत

आभूषण दुकानों में लूटपाट करने वाले 8 अपराधी हुए गिरफ्तार, 20 लाख का गहना भी बरामद

1st Bihar Published by: Updated Mon, 08 Aug 2022 06:15:55 PM IST

आभूषण दुकानों में लूटपाट करने वाले 8 अपराधी हुए गिरफ्तार, 20 लाख का गहना भी बरामद

- फ़ोटो

PATNA:  खबर पटना पुलिस की कामयाबी से जुड़ी हुई है। पटना पुलिस ने सर्राफा व्यवसायी को निशाना बनाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा किया है। पेशेवर अपराधी अंजनी सिंह सहित 8 लूटेरों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से असलहों के अलावे 20 लाख के जेवरात बरामद किया गया है। 


बता दें कि पटना के अगमकुआं स्थित जगदम्बा ज्वेलर्स, फुलवारीशरीफ के चांदी-सोना ज्वेलर्स सहित कई ज्वलेरी प्रतिष्ठानों में लगातार लूट और चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा पटना पुलिस ने किया है। पेशेवर सरगना अंजनी सिंह सहित 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।


कुछ महीने से पटना के कई थाना क्षेत्रों में स्वर्ण आभूषणों के शो रुम में चोरी की घटनायें हो रही थी। घटनास्थल के निरीक्षण के बाद यह स्पष्ट हुआ कि ये घटनायें किसी पेशेवर गिरोह द्वारा अंजाम दिया जा रहा था। पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने तत्काल इन घटनाओं के उद्भेदन व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया। जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी पटना के नेतृत्व में थानाध्यक्ष अगमकुआ थानाध्यक्ष फुलवारीशरीफ सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।


बेतिया से मरीज बनकर पूरा परिवार चोरी करने पटना आता था। पटना पुलिस ने 8 लोगो को गिरफ्तार किया है। पटना के फुलवारीशरीफ, दीघा, बाइपास इलाके के ज्वेलरी शॉप को ये निशाना बना रहे थे। पुलिस ने इनके पास से ढाई किलो सोना और चांदी बरामद किया है। पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि बदमाश इतने शातिर हैं कि मरीज बनकर लूट और चोरी करने के लिए रात में निकलता था। पेशेंट और अटेंडेंट बनकर बेतिया से पटना आता था। रास्ते में यदि पुलिस पूछती तो डॉक्टर का पूर्जा दिखाता था और खांसते हुए कहता था कि मुझे दमा है और परिवार के साथ डॉक्टर से दिखाने अस्पताल जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में पुलिस अधिकारी उसे छोड़ देते थे। जिसके बाद बनाए गये प्लान के अनुसार ये लोग लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। 


मामले की छानबीन पुलिस ने शुरू की। सीमावर्ती जिलों के अपराधियों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही थी। तभी इस बात की गुप्त सूचना मिली की न्यू बायपास एरिया में कुछ संदिग्धों को रात में हुंदई कार से घुमते आए दिन हुए देखा जा रहा है। तत्काल सूचना के सत्यापन के क्रम में घेराबंदी कर संदेहास्पद कार को रोका गया। गाड़ी पर कुल 6 लोग सवार थे। जिसमें सिकन्दर मियाँ उर्फ डॉक्टर साहब ,अली अहमद उर्फ इंजीनियर, बदरूल ईमाम, नासीर खान, मो0 शाहरूख उर्फ डबलू और अंजनी सिंह उर्फ पप्पू उर्फ संजय शामिल था। जब तलाशी ली गयी तब पास से एक देसी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, ताला काटने के कई उपकरण, कटर, सावल, रिन्च, गाड़ी के दो नंबर प्लेट सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ।


गिरफ्तार अपराधी अंजनी सिंह ने बताया कि वह शास्त्रीनगर, रूपसपुर, दानापुर, अगमकुँआ, कंकड़बाग, पत्रकारनगर सहित कई थाना क्षेत्रों में दिन के समय घूम-घूमकर स्वर्णाभूषणों के प्रतिष्ठानों की रेकी करता है और रात में मौका देखकर लूट की घटना को अंजाम देता है।अंजनी सिंह लंबे समय से पटना में रहकर यह काम कर रहा है। वह पूर्व में भी झारखंड में हत्या के मामले में जेल जा चुका है। पटना के कई थानों में इस पर केस दर्ज है। इसने अपने गिरोह में दरभंगा, जिला पश्चिम चम्पारण एवं जिला मुजफ्फरपुर के पुराने पेशेवर अपराधियों को शामिल किया था।


 इसमें दो की उम्र काफी अधिक है जिसे घटना के समय रोड पर रखा जाता था ताकि पुलिस किसी वृद्ध पर शक न कर सके। ये अपने साथ चिकित्सीय दस्तावेज आदि भी रखते थे जिससे ये पुलिस एवं राहगीरों को रात में चकमा दे सके। अग्रतर इन्होंने खुलासा किया कि ये राज्य बिहार के कई जिलों सहित पश्चिम बंगाल,झारखंड, उत्तर प्रदेश में भी घटनाओं को अंजाम देते हैं। अभी इन्होंने बेऊर एवं दानापुर के तीन बड़े ज्वेलरी शॉप की रेकी की हुयी थी। इन्हीं दुकानों में घटना को अंजाम देने के लिये ये अंजनी के बुलाने पर पटना आये थे ये सभी पूर्व में जेल जा चुके हैं। पकड़ाये मो० शाहरूख उर्फ डब्लू पर भी पूर्व में हत्या का काण्ड दर्ज है। इन्होंने बताया कि पटना में राहुल गुप्ता के आर०के० ज्वलेर्स, मौर्य पथ थाना- राजीवनगर में ये सोना को बेचते हैं। 


इसके अलावे पश्चिम चम्पारण में मो० फिरदौस थाना नगर जिला- बेतिया (पश्चिम चम्पारण) के मदद से सोना बेचा जाता है। तत्काल इनके निशानदेही पर स्वर्णकार राहुल गुप्ता एवं मो० फिरदौस को भी गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये सभी अपराधियों के अपराधिक इतिहासों को खंगाला जा रहा है। इन्होंने अपने अन्य सहयोगियों के नामों का भी खुलासा किया है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पटना पुलिस ने कुल 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।


जिसमें सिकन्दर मियाँ उर्फ डॉक्टर साहब पे०-स्व० नियामत मियाँ सा०-बसबरिया थाना-नगर बेतिया जिला - पश्चिम चम्पारण,अली अहमद उर्फ इंजीनियर पे0 स्व० नसरूल्ला खान सा०-बसबरिया थाना नगर बेंतिया जिला-पश्चिम चम्पारण, मो0 शाहरूख उर्फ डब्लु पे० अली अहमद उर्फ इंजीनियर, सा०- बसबरिया, थाना-नगर बेतिया, जिला-पश्चिम चम्पारण चम्पारण,नासीर खान पे०- मेहदी खान, सा०-सिरिपुर बाजार, थाना-सुगौली, जिला-पूर्वी, बदरुल ईमाम, पे०-रुस्तम अली, सा०-बसबरिया, थाना नगर बेतिया, जिला-पश्चिम चम्पारण,अजनी सिंह उर्फ पप्पू उर्फ संजय, पे०- रामाधार सिंह, सा०-सहदुल्हपुर, थाना-बिदुपुर जिला - वैशाली वर्तमान में ए०के० झा के मकान में किरायेदार महिमा मंदिर पाम व्यू हॉस्पीटल के पास थाना रूपसपुर,पटना, मो० फिरदौस पे०-अली अहमद थाना नगर, जिला-बेतिया (पश्चिम चम्पारण) और राहल कुमार गुप्ता पे० रविन्द्र कुमार गुप्ता सा० आर०के० चौबे गली, झखरी महादेव गोला थाना-दानापुर, जिला-पटना का नाम शामिल है।