1st Bihar Published by: 7 Updated Mon, 05 Aug 2019 03:12:28 PM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है गोपालगंज से जहां छेड़खानी से तंग आकर एक लड़की ने आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि कुछ मनचले उसके साथ आये दिनों छेड़खानी करते रहते थे. लड़की ने पुलिस में इसकी शिकायत भी की थी. पूरी घटना जिले के मांझा थाना इलाके की है. जहां जगरनाथा गांव की एक लड़की के साथ कुछ मनचलों द्वारा छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि छेड़खानी से [परेशान होकर ही लड़की ने यह कदम उठाया है. इस घटना से परिजनों में मातम का माहौल है. मिली जानकारी के मुताबिक महिला पुलिस से शिकायत के बावजूद भी किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई. घर वालों ने पुलिस के ऊपर दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. गोपालगंज से मेराज अहमद की रिपोर्ट