1st Bihar Published by: Updated Sat, 07 Mar 2020 06:41:53 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां होली में लॉ एंड आर्डर की व्यवस्था को देखते हुए 7 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. यह प्रतिनियुक्ति विभिन्न जिलों में की गई है. पुलिस मुख्यालय की ओर से इन अनुमंडलों में विशेष टास्क फोर्स से DSP की तैनाती कई है.
पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक ओम प्रकाश को कटिहार,अजय कुमार को किशनगंज, दिलीप कुमार को बाढ़, अरूण कुमार सिंह को दानापुर, अनवर जावेद अंसारी को गया जिले के नीमचक बथानी, विनय कुमार को सीतामढ़ी जिले के बेलसंढ़ और संजय कुमार को सारण जिले के मढ़ौरा में प्रतिनियुक्त किया गया है.
होली में लॉ एंड आर्डर की स्थिति को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी पहले ही रद्द कर दी गई हैं. होली में विधि-व्यवस्था को देखते हुए यह निर्णय लिया गया था.
