DESK : अगले हफ्ते से नवरात्री का शुभ त्योहार शुरू होने वाला है. मां दुर्गा का आगमन इस बार बेहद अद्भुत संयोग में हो रहा है. इस तरह का संयोग पिछली बार सन 1962 में हुआ था.
इस नवरात्रि के पहले दिन सूर्य देव राशि परिवर्तन कर रहे है. सूर्य का यह राशि परिवर्तन मानव जीवन पर बहुत बड़ा असर डालेगा. ज्योतिष के जानकार कहते हैं कि सूर्य तुला राशि में प्रवेश कर रहा है, तुला राशि में अभी बुध पहले से ही वक्री है. इस कारण बुध-आदित्य योग बन रहा है. इसके साथ ही 58 साल बाद शनि-गुरु का भी दुर्लभ योग बन रहा है. इस तरह के ग्रहों का समीकरण 58 साल बाद नवरात्रि पर रहेगा.
इस स्थिति का 12 राशियों पर भी प्रभाव रहेगा. तो आइये जानते हैं की राशियों पर क्या पभाव पड़ने वाला है.
मेष- इस राशि के जातकों को प्रेम में सफलता मिल सकती है साथ ही विवाह के योग बन रहे हैं. नवरात्रि में नौ दिनों तक मां की आराधना जरूर करें विशेष कृपा मिलेगी.
वृष – इस राशी के लोगों को शत्रुओं पर विजय मिलेगी. रोगों में भी सुधर होगा. नवरात्रि में मां की उपासना करें.
मिथुन - संतान की तरफ से सुख मिलने के योग बन रहे हैं. नौकरी में प्रमोशन और धन लाभ मिल सकता है. इस बार आप नवरात्रि व्रत रखें.
कर्क - माता से सुख मिलेगा. धन वैभव बढ़ेगा. रुके हुए कार्यों में सफलता के साथ सम्मान मिलेगा. दुर्गा माता की पूजा करें.
सिंह - आपका पराक्रम अच्छा रहेगा. आशा के अनुरूप फल की प्राप्ति होगी. भाई से सहयोग मिलेगा. नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा करें.
कन्या – इस राशी के लोगों को स्थाई संपत्ति से लाभ मिल सकता है. धन वृद्धि के योग बन रहे हैं. दुर्गा माता की पूजा करें.
तुला – इस राशि के लिए प्रसन्नता बनी रहेगी. सोचे हुए काम समय पर पूरे होंगे. नवरात्रि में व्रत रखें और पूजा करें.
वृश्चिक – आप लोगों को अनावश्यक व्यय का सामना करना पड़ेगा. कमाई भी पहले से कम हो सकती है. घर-परिवार से संबंधित चिंताजनक समाचार मिल सकता है.
धनु - आपके लिए ये नवरात्रि लाभदायक रह सकती है. आय में बढ़ोतरी होने के योग हैं. साथ ही कार्यों में सफलता मिलेगी.
मकर – इस राशि के लोगों को अनावश्यक काम करना पड़ सकता है. समय का अभाव रहेगा. साथ ही मानसिक तनाव बना रहेगा.
कुंभ - इस राशि के जातको की भाग्य वृद्धि का समय आ गया है. साथियों की मदद प्राप्त होगी. रुके काम पूरे होंगे.
मीन - आपको वाहन प्रयोग में विशेष सावधानी रखनी होगी. दुर्घटना के योग बन रहे हैं. शत्रुओं की वजह से परेशानी बढ़ सकती है.