बिहार चुनाव 2025 की पहली रैली में नीतीश कुमार बोले – अब बिहार में नहीं है डर, हर गांव तक पहुंचा विकास; लालू के समय होता था यह काम Bihar Election 2025: बिहार के चुनावी समर में मायावती की पार्टी, BSP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट Bihar Election 2025: बिहार के चुनावी समर में मायावती की पार्टी, BSP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट Bihar News: देश से विदेश तक साइबर ठगी का जाल, बिहार में NGO के खाते में आए करोड़ों रुपए; खुलासे से हड़कंप Bihar Politics : बिहार के डिप्टी सीएम की संपत्ति में बड़ा खुलासा, पत्नी निकली आगे; राइफल और रिवॉल्वर के भी शौकीन; जानिए पूरी डिटेल्स Bihar Election 2025: बिहार में नामांकन के दौरान दो पार्टियों के समर्थकों के बीच भिड़ंत, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज Chhath Puja 2025: छठ पूजा में नाक से मांग तक सिंदूर क्यों लगाती हैं महिलाएं? जान लें क्या है इसका कारण Green Crackers: क्या है ग्रीन पटाखा, बाकी से क्यों है अधिक कीमत? जानें पूरी डिटेल FSSAI Act 2006 : “FSSAI ने ORS शब्द पर लगाया प्रतिबंध, केवल इन उत्पादों पर ही लगेगा यह टैग; जानिए वजह Bhagwat Chapter One Raakshas Review: अरशद और जितेंद्र की जोड़ी ने रच दिया थ्रिलर धमाका, जानें पूरा रिव्यु
1st Bihar Published by: Updated Fri, 09 Oct 2020 02:02:56 PM IST
- फ़ोटो
DESK : अगले हफ्ते से नवरात्री का शुभ त्योहार शुरू होने वाला है. मां दुर्गा का आगमन इस बार बेहद अद्भुत संयोग में हो रहा है. इस तरह का संयोग पिछली बार सन 1962 में हुआ था.
इस नवरात्रि के पहले दिन सूर्य देव राशि परिवर्तन कर रहे है. सूर्य का यह राशि परिवर्तन मानव जीवन पर बहुत बड़ा असर डालेगा. ज्योतिष के जानकार कहते हैं कि सूर्य तुला राशि में प्रवेश कर रहा है, तुला राशि में अभी बुध पहले से ही वक्री है. इस कारण बुध-आदित्य योग बन रहा है. इसके साथ ही 58 साल बाद शनि-गुरु का भी दुर्लभ योग बन रहा है. इस तरह के ग्रहों का समीकरण 58 साल बाद नवरात्रि पर रहेगा.
इस स्थिति का 12 राशियों पर भी प्रभाव रहेगा. तो आइये जानते हैं की राशियों पर क्या पभाव पड़ने वाला है.
मेष- इस राशि के जातकों को प्रेम में सफलता मिल सकती है साथ ही विवाह के योग बन रहे हैं. नवरात्रि में नौ दिनों तक मां की आराधना जरूर करें विशेष कृपा मिलेगी.
वृष – इस राशी के लोगों को शत्रुओं पर विजय मिलेगी. रोगों में भी सुधर होगा. नवरात्रि में मां की उपासना करें.
मिथुन - संतान की तरफ से सुख मिलने के योग बन रहे हैं. नौकरी में प्रमोशन और धन लाभ मिल सकता है. इस बार आप नवरात्रि व्रत रखें.
कर्क - माता से सुख मिलेगा. धन वैभव बढ़ेगा. रुके हुए कार्यों में सफलता के साथ सम्मान मिलेगा. दुर्गा माता की पूजा करें.
सिंह - आपका पराक्रम अच्छा रहेगा. आशा के अनुरूप फल की प्राप्ति होगी. भाई से सहयोग मिलेगा. नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा करें.
कन्या – इस राशी के लोगों को स्थाई संपत्ति से लाभ मिल सकता है. धन वृद्धि के योग बन रहे हैं. दुर्गा माता की पूजा करें.
तुला – इस राशि के लिए प्रसन्नता बनी रहेगी. सोचे हुए काम समय पर पूरे होंगे. नवरात्रि में व्रत रखें और पूजा करें.
वृश्चिक – आप लोगों को अनावश्यक व्यय का सामना करना पड़ेगा. कमाई भी पहले से कम हो सकती है. घर-परिवार से संबंधित चिंताजनक समाचार मिल सकता है.
धनु - आपके लिए ये नवरात्रि लाभदायक रह सकती है. आय में बढ़ोतरी होने के योग हैं. साथ ही कार्यों में सफलता मिलेगी.
मकर – इस राशि के लोगों को अनावश्यक काम करना पड़ सकता है. समय का अभाव रहेगा. साथ ही मानसिक तनाव बना रहेगा.
कुंभ - इस राशि के जातको की भाग्य वृद्धि का समय आ गया है. साथियों की मदद प्राप्त होगी. रुके काम पूरे होंगे.
मीन - आपको वाहन प्रयोग में विशेष सावधानी रखनी होगी. दुर्घटना के योग बन रहे हैं. शत्रुओं की वजह से परेशानी बढ़ सकती है.