बिहार: 5 संदिग्ध आतंकियों के खिलाफ NIA की स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दायर

बिहार: 5 संदिग्ध आतंकियों के खिलाफ NIA की स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दायर

DESK: इस वक्त की बड़ी खबर दरभंगा ब्लास्ट मामले से जुड़ी आ रही है। इस मामले में एनआईए की स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दायर की गयी है। 17 जून को हुए दरभंगा ब्लास्ट मामले में नासिर खान, इमरान मलिक, सलीम अहमद, कफील अहमद के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गयी है। 


वही पाकिस्तान में रहने वाले इकबाल मोहम्मद के खिलाफ भी एनआईए ने स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दायर की है। केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए इस पूरे मामले की जांच कर रही है। इकबाल मोहम्मद पाकिस्तान में है और पाकिस्तान में रहकर वह भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। 


गौरतलब है कि 17 जून 2021 को सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन से कपड़े का एक पार्सल प्लेटफार्म संख्या-2 पर खड़ी ट्रेन से लेकर प्लेटफार्म संख्या-1 पर स्थित चाइल्ड लाइन के सामने प्लेटफार्म पर रखा गया था। जिसके बाद पार्सल में रखी एक छोटी शीशी से ब्लास्ट हुआ। जिसके बाद से लगातार जांच की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एनआइए पूरे प्रकरण से जांच कर रही है। 


जांच में यह बात भी सामने आई थी कि सिकंदराबाद से मो. सुफियान ने दरभंगा के लिए पार्सल बुक किया था। एनआइए इस मामले में अबतक 4 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर चुकी है। चारों के खिलाफ आज एनआईए की स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया गया है।