कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी कर रहे 40 पुलिसकर्मियों को कोरोना, मचा हड़कंप

कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी कर रहे 40 पुलिसकर्मियों को कोरोना, मचा हड़कंप

DESK : देश में जारी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए बुलाए गए लॉकडाउन के बीच संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इज़ाफा हो रहा है. अब कोरोना वारियर्स भी तेजी से संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं. 

ताजा मामला  मालेगांव का है, जहां 40 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि ये सभी पुलिसवाले शहर के कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी कर रहे थे. मालेगांव कोरोना के नए हॉटस्पॉट के तौर पर सामने आया है. पिछले 24 घंटों में यहां 82 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद वहां मरीजों की संख्या 258 पहुंच गई है.

बता दें कि  देश में कोरोना के मरीजों  की संख्या 35 हजार 43 हो गई है, जिसमें 8 हजार 889 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं  महाराष्ट्र और गुजरात में भी बीमारों की तादाद लगातार बढ़ रही है.