1st Bihar Published by: VISHWAJIT ANAND Updated Sun, 26 Mar 2023 01:37:21 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो मुकेश सहनी का जन्मदिन 31 मार्च को है। मुजफ्फरपुर में उनकी पार्टी वीआईपी मुकेश सहनी का बर्थडे धूमधाम से मनाएगी। इस मौके पर पार्टी के तमाम लोग मौजूद रहेंगे। इस बात की जानकारी वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने दी। कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के बर्थडे की तैयारी जिला कमेटी मुजफ्फरपुर की तरफ से तैयारी की जा रही है।
देव ज्योति ने बताया कि अगले 31 मार्च को उनकी पार्टी बाबा केवल महाराज के आशीर्वाद से पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी का जन्मदिन मुजफ्फरपुर में मनाएगी। इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही है। मुकेश सहनी के जन्मदिन को विकासशील इंसान पार्टी और निषाद विकास संघ तथा निषाद संघर्ष मोर्चा के संयुक्त आयोजन में मनाया जाएगा।
देव ज्योति ने यह भी कहा कि इस अवसर पर मुकेश साहनी अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे तथा राज्य की राजनीति में पार्टी के संकल्प को जन जन तक लोगों तक पहुंचाने की भी बात कह सकते हैं। उनका यह भी कहना था कि मुकेश सहनी के बढ़ते राजनीतिक प्रभाव का ही असर है कि आज तमाम राष्ट्रीय या क्षेत्रीय दल मुकेश साहनी को अपने साथ लेकर चलने को बेताब है।
देव ज्योति का यह भी कहना था कि मुकेश सहनी और उनकी पार्टियों की ही नीति का असर है कि आज तमाम दल विकासशील इंसान पार्टी की हर एक गतिविधि को बारीक नजर से देखते हैं तथा मुकेश सहनी के संदेश पर अपनी प्रतिक्रिया भी देते हैं । पार्टी सुप्रीमो मुकेश साहनी के नेतृत्व में उनकी पार्टी बिहार की राजनीति में अपना अहम और अलग स्थान बना चुकी है।