30 से अधिक थानों की बढ़ी परेशानी; पुलिस गाड़ी में तेल भरना हुआ बंद, मैनेजर ने कहा- जब तक पुराना पैसा नहीं मिलेगा, ईंधन नहीं देंगे

30 से अधिक थानों की बढ़ी परेशानी; पुलिस गाड़ी में तेल भरना हुआ बंद, मैनेजर ने कहा- जब तक पुराना पैसा नहीं मिलेगा, ईंधन नहीं देंगे

PATNA : खबर पटना से आ रही है जहां पेट्रोल पंप ने पुलिस गाड़ी में डीजल-पेट्रोल भरना बंद कर दिया है. साथ ही पंप पर एक नोटिस भी लगा दिया गया है. जिसमें लिखा गया है कि 1 जनवरी से पुलिस विभाग की गाड़ियों के लिए ईंधन की आपूर्ति बंद की जाती है. बकाया भुगतान के बाद ही आपूर्ति की जाएगी.


यह मामला आर ब्लॉक स्थित पेट्रोल पंप गैसोलिन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड का है. पंप के मुताबिक पुलिस विभाग 4.80 करोड़ रुपए बकाया है. माना जा रहा है कि पटना पुलिस की इस बड़ी लापरवाही का असर उसकी पेट्रोलिंग और लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था पर पड़ेगा. 


वहीं पेट्रोल पंप का कहना है कि उनकी तरफ से पटना SSP को बीते 27 दिसंबर को ही इस संबंध में एक लेटर लिखा गया था. उसमें लिखा गया था कि 24 दिसंबर तक पटना पुलिस पर 4.80 करोड़ रुपए का बकाया हो गया है. पंप मालिक का कहना है कि हम लोग इंडियन ऑयल को अग्रिम भुगतान करते हैं. तब जाकर तेल मिलता है. ऐसे में अब क्रेडिट पर इंधन देना मुश्किल है. 


पंप के मैनेजर सिंटू कुमार शर्मा ने बताया कि 4 साल से 22 लाख रुपए पहले का बकाया है. और जेनरेटर के तेल का भी 14 लाख रुपए बकाया है. ऐसी स्थिति में अब पेट्रोल-डीजल देना संभव नहीं है. जब तक भुगतान नहीं होगा ईंधन नहीं दिया जाएगा. सिर्फ कैश देने वालों को ही ईंधन दिया जा रहा है.


आपको बता दें यह पेट्रोल पंप कोतवाली, गांधी मैदान, बुद्धा कॉलोनी, एसके पुरी, पाटलिपुत्र, दीघा, शास्त्रीनगर, रामकृष्णानगर, चौक, गोपालपुर, सुल्तानगंज, अगमकुआं सहित शहर के लगभग 30 थानों और पुलिस लाइन की गाड़ियों को तेल देता रहा है. वहीं अब तेल नहीं मिलने से थानों को परेशानी हो रही है. कई थानेदारों ने बताया कि तेल नहीं मिलने पर हमें गश्ती देने में दिकत होगी अगर गस्ती नहीं देते है तो हम पर करवाई हो जाएगी.