PATNA: 30 किलो के हाइड्रोसील की समस्या से एक मरीज लंबे समय से जूझ रहा था। बिहार के सबसे बड़े हॉस्पिटल पीएमसीएच में आज डॉक्टरों की टीम ने सफल ऑपरेशन किया। इस तरह का पहला मामला पीएमसीएच के डॉक्टरों के सामने आया था।
वैसे तो पीएमसीएच के डॉक्टर रोजाना बड़ी-बड़ी सर्जरी करते हैं लेकिन यह ऑपरेशन बेहद पेचीदा था जिसे पीएमसीएच के डॉक्टरों की टीम ने मिलकर सफल बनाया। बुधवार को एक मरीज का ऑपरेशन किया गया जिसके हाइड्रोसील का वजन 30 किलो था। पीएमसीएच के डॉक्टरों के सामने जब यह मामला आया तब टीम के सदस्यों ने मिलकर मरीज का सफल ऑपरेशन किया।
बताया जाता है कि इससे पहले कभी किसी मरीज का इतने वजन के हाइड्रोसील का ऑपरेशन नहीं हुआ था। इससे पहले एक व्यक्ति का भी ऑपरेशन हुआ था लेकिन हाइड्रोसील का वजन 21 किलो था। आज जिस व्यक्ति का सफल ऑपरेशन किया गया उसके हाइड्रोसील का वजन 30 किलो था।
इस ऑपरेशन की चर्चा पीएमसीएच और चिकित्सा से जुड़े लोगों के बीच भी हो रही है। सफल ऑपरेशन होने से मरीज के परिजन काफी खुश है और इसके लिए पीएमसीएच के डॉक्टर और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दे रहे हैं। वही मरीज फिलहाल अभी बेहोश है उसके होश में आने का परिजन इंतजार कर रहे हैं।