DESK: शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी के बाद अब सीबीआई ने 3 दिन की रिमांड पर लिया है। इससे पहले सीबीआई ने मंगलवार को पूछताछ की और आज उन्हें गिरफ्तार किया। अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल से राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया।
जहां सीबीआई ने 5 दिनों की रिमांड कोर्ट से मांगी थी। लेकिन दोनों पक्षों की बातें सुनने के बाद कोर्ट ने तीन दिन की सीबीआई की कस्टडी में उन्हें भेज दिया। अब 29 जून को कोर्ट में उन्हें पेश किया जाएगा। सुनवाई के दौरान केजरीवाल ने कहा कि मीडिया में सीबीआई सूत्रों के हवाले से खबर दिखाई जा रही है कि मैंने एक बयान में पूरा दोष मनीष सिसोदिया पर लगाया है जबकि ऐसा बयान मैंने नहीं दिया था। केजरीवाल ने आगे कहा कि मनीष सिसोदिया निर्दोष हैं और मैं भी निर्दोंष हूं।