DESK: इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को लगने जा रहा है. ये सूर्य ग्रहण इस साल का तीसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण होगा. भारतीय समयानुसार यह ग्रहण सुबह 8 बजकर 17 मिनट से शुरू हो जाएगा जो 10 बजकर 57 मिनट पर खत्म होगा.
यह पूर्ण सूर्यग्रहण भारत समेत सऊदी अरब, कतर, इंडोनेशिया, श्रीलंका, सुमात्रा, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर और गुआम में भी नजर आएगा. वहीं एशिया, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के अन्य हिस्सों में ये आंशिक ग्रहण की तरह दिखेगा.
सूर्य ग्रहण में 144 साल बाद ऐसा महासंयोग बनने जा रहा है. यह ग्रहण धनु राशि में लगेगा जिसमें सूर्य के अलावा गुरु, शनि, केतु और चंद्रमा पहले से ही उपस्थित हैं. सूर्य के विशेष रूप से प्रभावित होने की वजह से इसका असर हर राशि पर होगा. सूर्य ग्रहण का असर हर राशि पर लगभग 15 दिनों तक बना रहेगा.
26 दिसंबर को पड़ने जा रहे सूर्यग्रहण का सूतक काल 25 दिसंबर की शाम 5 बजकर 32 मिनट से शुरू हो जाएगा जोकि 26 दिसंबर तक जारी रहेगा. ग्रहण के दौरान मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे.