DESK: इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण जल्द ही लगने वाला है. 26 दिसंबर को साल 2019 का अंतिम सूर्य ग्रहण लगेगा. ये सूर्य ग्रहण इस साल का तीसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण होगा. इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 6 जनवरी को लगा था. जबकि दूसरा 2 जुलाई और तीसरा 26 दिसंबर को लगने वाला है.
26 दिसंबर को लगने वाले आखिरी सूर्य ग्रहण को वैज्ञानिकों ने ‘रिंग ऑफ फायर’ का नाम दिया है. ये सूर्य ग्रहण एक आग की अंगूठी की तरह नजर आने वाला है.. इस ग्रहण में सिर्फ सूरज का मध्य भाग ही छाया के क्षेत्र में आता है जबकि सूर्य के बाहर का क्षेत्र प्रकाशित रहता है.
26 दिसंबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में दिखेगा. इसके साथ ही सऊदी अरब, कतर, इंडोनेशिया, श्रीलंका, सुमात्रा, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर और गुआम में भी यह नजर आएगा. वहीं एशिया, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के अन्य हिस्सों में ये आंशिक ग्रहण की तरह दिखेगा. इस सूर्य ग्रहण का सूतक काल 25 दिसंबर की शाम 5 बजकर 32 मिनट से शुरू हो जाएगा.