25 हजार का ईनामी कुख्यात अमन राय अपराधी बिहटा से गिरफ्तार, देसी कार्बाइन और तीन ज़िंदा कारतूस भी बरामद

25 हजार का ईनामी कुख्यात अमन राय अपराधी बिहटा से गिरफ्तार, देसी कार्बाइन और तीन ज़िंदा कारतूस भी बरामद

PATNA: पटना से सटे बिहटा इलाके से देसी कार्बाइन और 3 जिंदा कारतूस के साथ 25 हजार रूपये का ईनामी कुख्यात अपराधी को पुलिस ने दबोचा है। भोजपुर के कोईलवर थाने और पटना के मनेर थाना सहित बिहटा थाने में अमन राय के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।


 बुधवार को पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वर्षों से फ़रार चल रहे 25 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी सह बालू माफिया अमर राय को पुलिस ने देशी कार्बाइन और तीन जिंदा करतूत के साथ गिरफ्तार किया है।अमन राय की गिरफ्तारी बिहार पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है।


बालू घाट पर हत्या मामले में फ़रार चल रहे कुख्यात अपराधी के गिरफ़्तारी के बाद तलाशी के क्रम में देशी कार्बाइन और तीन ज़िंदा करतूत जप्त किया है।पूर्व में कुख्यात अमर राय पर बिहटा ,मनेर और कोईलवर सहित अन्य थानों में 16 मामले दर्ज बताए जा रहे हैं।


वही इस मामले में दानापुर डीएसपी टू पंकज कुमार मिश्रा ने बताया की अमनाबाद बालू घाट पर अवैध हथियार के साथ कुख्यात अपराधी की होने की गुप्त सूचना मिली जिसके बाद त्वरित करवाई करते हुए गिरफ़्तार किया गया।इसकी तलाश काफ़ी सालों से की जा रही थी 2022 में अमनाबाद बालू घाट पर हुए मामले में इसका हाथ था।