1st Bihar Published by: Updated Wed, 20 May 2020 08:00:12 AM IST
- फ़ोटो
DESK : इस साल 22 मई को वट सावित्री व्रत मनाया जाएगा. वट सावित्री वत्र विवाहित महिलाएं अपने सुहाग के दीर्घायु होने के लिए करती है. इस दिन महिलाएं व्रत-उपासना करती हैं औऱ सोलह श्रृगार कर बरगद का पूजन करते हुए अखंड सौभाग्यवती रहने की मंगलकामना करती हैं.
यह व्रत हर साल ज्येष्ठ माह की अमावस्या के दिन मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो स्त्री वट सावित्री व्रत को सच्ची निष्ठा से रखती है उसे न सिर्फ पुण्य की प्राप्ति होती है बल्कि उसके पति पर आई सभी परेशानियां भी दूर हो जाती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन माता सावित्री अपने पति के प्राणों को यमराज से छुड़ाकर ले आई थी, जिसके बाद से ही यह व्रत मनाया जाता है.
वट सावित्री व्रत शुभ मुहूर्त-
अमावस्या तिथि प्रारम्भ – मई 21, 2020 को रात 09:35 बजे
अमावस्या तिथि समाप्त – मई 22, 2020 को रात 11:08 बजे
इस दिन शुभ मुहूर्त ब्रह्म बेला से लेकर रात के 11 बजकर 08 मिनट तक है. इसलिए आप पूरे दिन में कभी भी बरगद के पेड़ की पूजा कर सकते हैं. लेकिन लॉकडाउन के कारण इस बार नवविवाहिता को व्रत्र करने में काफी परेशानी आ रही है. लॉकडाउन के कारण कई दुकानें बंद हैं और जरुरत के हिसाब से समान भी बाजार में उपलब्ध नहीं है.