21 से दो शिफ्ट में खुलेंगे स्कूल, ऐसा होगा स्टूडेंट के लिए इंतजाम..

21 से दो शिफ्ट में खुलेंगे स्कूल, ऐसा होगा स्टूडेंट के लिए इंतजाम..

PATNA :  अब अनलॉक-4 में 21 सितंबर से स्कूल में विद्यार्थी मार्गदर्शन के लिए जा सकते हैं. सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अब स्कूलों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि 1 दिन में 20 से अधिक छात्र को नहीं बुलाया जाएगा और समय को भी दो शिफ्ट में बांटने की तैयारी की जा रही है.

 सुबह की शिफ्ट में नौवीं और दसवीं के छात्रों को बुलाया जाएगा, वहीं शाम की शिफ्ट यानी 2बजे के बाद 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट स्कूल जा सकेंगे. स्टूडेंट को सेक्शन वाइज भी बुलाया जाएगा. इसीलिए स्कूल अलग-अलग दिन अलग-अलग सेक्शन के छात्रों को बुलाने की व्यवस्था में लगे हैं. शेड्यूल तैयार किया जा रहा है, जिसे अभिभावकों और शिक्षकों को भेजा जाएगा.

 बच्चों को मार्गदर्शन देने के लिए स्कूल द्वारा 50 फिसदी शिक्षकों को बुलाया जाएगा. स्कूल खोलने के पहले चरण में 9 वीं 12 वीं तक के छात्र सप्ताह में 1 दिन शिक्षकों से मिलने आ सकते हैं.

 स्कूल तैयार कर रहे हैं ये निर्देश-

1. एक छात्र सप्ताह में एक बार आएगा.

2. मास्क लगा कर आना अनिवार्य होगा.

3.स्कूल में हर शिफ्ट के बाद अच्छे से सेनेटाइजेशन किया जाएगा.

4. हर दिन स्कूल में तापमान की जांच की जाएगी.

5. स्टूडेंट को जो प्रश्न पूछना है उसे नोटबुक पर लिखकर लाना होगा.

6. स्टूडेंट स्कूल यूनिफार्म में आएंगे.