मां-बाप के किया बेटी का सौदा, 12 साल की नाबालिग को 2 लाख रुपये में दलाल को बेचा

मां-बाप के किया बेटी का सौदा, 12 साल की नाबालिग को 2 लाख रुपये में दलाल को बेचा

KAIMUR: कहते हैं मां-बाप की निगरानी में बेटियां खुद को सबसे ज्यादा महफूज समझती हैं. कहा ये भी जाता है कि जन्म देने वाली मां और पाल-पोसकर बड़ा करने वाला बाप अपनी बच्ची के लिए भगवान के समान होता है. लेकिन तब क्या हो जब महज चंद रुपयों की खातिर एक मां-बाप अपनी ही फूल सी बेटी का सौदा कर दे.


शर्मसार करने वाली ये घटना बिहार के कैमूर से है. जहां भभुआ के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक मां-बाप ने अपनी 12 साल की बेटी का सौदा कर दिया. दो लाख रुपयों के लिए मां-बाप ने अपनी नाबालिग बेटी को दलाल के हाथों बेच दिया. पुलिस को जब इस मामले की भनक लगी तब वो मौके पर पहुंची.


कैमूर पुलिस ने लड़कियों की खरीद-ब्रिकी करने वाले यूपी के गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मौके से एक अपराधी भाग गया. पुलिस ने अपराधियों के पास से कार, दो आधार कार्ड, आईडी और अन्य चीजें बरामद की हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.