बिहार : दो आईएएस अधिकारियों को जिलों में प्रभारी सचिव की जिम्मेदारी, नीतीश सरकार का फैसला

बिहार : दो आईएएस अधिकारियों को जिलों में प्रभारी सचिव की जिम्मेदारी, नीतीश सरकार का फैसला

PATNA : बिहार के प्रशासनिक गलियारे से इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है। नीतीश सरकार ने 2 आईएएस अधिकारियों को जिले का प्रभारी सचिव बनाया है। 1989 बैच के आईएएस अधिकारी ब्रजेश मेहरोत्रा को कटिहार जिले का प्रभारी सचिव बनाया गया है जबकि 1996 बैच के आईएएस अधिकारी आनंद किशोर को अरवल जिले का प्रभारी सचिव बनाया गया है।


इन दोनों अधिकारियों को प्रभारी सचिव की जिम्मेदारी से जुड़ी अधिसूचना मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने जारी की है। विकास योजनाओं और जन कल्याणकारी कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की समीक्षा के लिए अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव स्तर के पदाधिकारियों को जिला का प्रभारी सचिव बनाया जाता है। इसी मकसद से इन दोनों अधिकारियों को अलग-अलग जिलों का प्रभारी सचिव बनाया गया है।