JDU राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाएगा महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि

JDU राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाएगा महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि

PATNA : पटना के मिलर स्कूल ग्राउंड में आगामी 19 जनवरी को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि जेडीयू के नेता मनाएंगे. जेडीयू नेताओं की ओर से 19 जनवरी को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि को स्मृति समारोह के रूप में आयोजित करने को लेकर तैयारी चल रही है. 


जदयू की ओर से इसे राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस के रूप में इसे मनाने की तैयारी है. इस कार्यक्रम का थीम 'पुरखों का सम्मान, हमारा संस्कार' होगा.  जेडीयू एमएलसी संजय सिंह इस कार्यक्रम के संयोजक हैं.


जेडीयू नेताओं ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर इस कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी. जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने इस कार्यक्रम की शुरुआत करने के लिए संजय सिंह को बधाई दी. उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से थोड़ी परेशानी तो हुई है लेकिन इस कार्यक्रम को फिर से शुरू किया जा रहा है.