DESK : एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसने समाज को एक बार फिर से कठघरे में ला खड़ा किया है. दरअसल 18 साल की एक लड़की की शादी जबरदस्ती 40 साल के एक शख्स के साथ कराने की घटना सामने आई है. लड़की ने जब ऐसा करने से इनकार किया तो परिजनों ने लड़की की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
घटना उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की है. जहां बिसरख थाना इलाके में एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक लड़की के हाथ-पैर बांधकर उसे पीटा जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक लड़की की उम्र 18 साल बताई जा रही है. जिसकी शादी जबरदस्ती 40 साल के एक शख्स के साथ सेट की गई थी. लेकिन लड़की ने शादी रचाने से साफ़ इनकार कर दिया.
लड़की इस बेमेल जोड़ी के लिए राजी नहीं थी. वह शादी का विरोध कर रही रही. तब लड़की के घर वालों ने उसके हाथ बांधे और पिटाई शुरू कर दी. इस सनसनीखेज मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. घटना सामने आने के बा स्थानीय पुलिस ने भी अपने स्तर से खोजबीन शुरू की. पुलिस को पता चला कि 18 साल की लड़की के घरवाले 40 साल के अधेड़ व्यक्ति से जबरन शादी कराना चाहते हैं. फ़िलहाल पुलिस लड़की को परिजनों के कब्जे से आजाद कराकर मामले की छानबीन कर रही है.