15 फरवरी से शुरू होगी CBSE 10th और 12th की परीक्षा, अप्रैल में आएगा रिजल्ट

15 फरवरी से शुरू होगी CBSE 10th और 12th की परीक्षा, अप्रैल में आएगा रिजल्ट

PATNA : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फ़रवरी से शुरू होगी. बहुत जल्द बोर्ड इसके लिए टाइम टेबल जारी करेगा. एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि 15 फरवरी से व्यावसायिक विषयों की परीक्षा होगी. मुख्य विषयों की परीक्षाएं फरवरी अंत या मार्च के पहले सप्ताह से शुरू होंगी.


महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि लगभग एक महीने के भीतर ही परीक्षा करा ली जाएंगी और अगले एक महीने में ही परिणाम भी घोषित होगा. क्योंकि सीबीएसई इस साल बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जल्दी घोषित करने की तैयारी कर रहा है.


डेटशीट जारी होने के बाद छात्र-छात्राएं तैयारी में लग गए हैं. क्योंकि जल्द ही बोर्ड टाइम टेबल भी जारी करेगा. सीबीएसई दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में अब महज दो महीने ही बचे हैं. बता दें कि बता दें कि सीबीएसई ने 10th और 12th के पेपरों के लिए सैंपल क्वेश्चन पेपर्स भी जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही मार्किंग स्कीम भी जारी कर दी गई है.