13 तक खराब रहेगा मौसम, बढ़ेगी ठंड, होली पर बारिश के आसार

13 तक खराब रहेगा मौसम, बढ़ेगी ठंड, होली पर बारिश के आसार

PATNA : होली के मौसम पर इस बार पटना सहित कई जिलों में बारिश की संभावना है. इसके साथ ही 10 से 13 मार्च तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्ली बारिश हो सकती है. 

बादल और बारिश की वजह से पारा गिरेगा और लोगों को सुबह-शाम हल्की ठंड का एहसास होगा. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी वेक्षोभ की वजह से मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है. जिसके कारण बारिश की संभावना है. 

वहीं शनिवार को 15 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से हवाएं चली. पश्चिमी विक्षोभ का असर जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में देखने को मिल रहा है. वहां भी बारिश और बर्फबारी की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 13 मार्च के बाद ही मौसम साफ होगा.