1st Bihar Published by: Updated Thu, 10 Sep 2020 07:22:32 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : झारखंड सरकार के अनुरोध पर पटना-रांची जनशताब्दी का परिचालन रांची बजाय गया तक ही किया जा रहा था. लेकिन 12 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक के लिए इसे भी रद्द कर दिया गया है.
इसकी जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए इस बंद करने का फैसला लिया गया है. पटना -गया के बीच चलाई जा रही जनशताब्दी स्पेशल में मात्र 10 से 15 फिसदी टिकट की बुकिंग हो रही थी. जिसे देखते हुए इसे 12 सितंबर से 30 सितंबर तक रद्द करने का फैसला लिया गया है.
रेलवे के इस फैसले के बाद स्टूडेंट को भारी परेशानी उठानी पड़ेगी. बता दें कि एसटीईटी परीक्षा 14 से 18 सितंबर के बीच है.इस दौरान लाखों स्टूडेंट को पटना से गया आना जाना पड़ सकता है, लेकिन रेलवे ने उनका सोचे बिना ट्रेन रद्द करने का ऐलान कर दिया है.