11 विधानसभा में प्रचार करेंगे सीएम नीतीश, 14 अक्टूबर को हेलीकॉप्टर से जायेंगे

1st Bihar Published by: Updated Mon, 12 Oct 2020 03:14:15 PM IST

 11 विधानसभा में प्रचार करेंगे सीएम नीतीश, 14 अक्टूबर को हेलीकॉप्टर से जायेंगे

- फ़ोटो

PATNA :  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं. सोमवार को सीएम नीतीश 6 जिलों के 11 विधानसभाओं में वर्चुअल संवाद करेंगे. इस प्रोग्राम को जेडीयू के सारे डिजिटल प्लेटफार्म पर लाइव प्रसारित किया जायेगा, जिससे बिहार की आम जनता सीधे जुड़ेगी.


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पार्टी के लिए अगले दो दिन में 35 विधानसभा क्षेत्रों के जेडीयू कार्यकर्ताओं और वहां की आम जनता को संबोधित कर जेडीयू प्रत्याशियों को जीत दिलाने की अपील करेंगे.


जदयू नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री हर चरण में कम से कम चार-चार जनसभाएं करेंगे.  इसको लेकर दोनों दल कार्यक्रम तैयार कर रहे हैं. जल्द ही कार्यक्रम तय हो जाएगा और इसकी घोषणा भी एनडीए द्वारा की जाएगी.



वर्चुअल रैली खत्म हो जाने के बाद 14 अक्टूबर से नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से जनसभाओं को संबोधित करने बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में जायेंगे. हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि 14 अक्टूबर को सीएम की जनसभा कहां-कहां होगी.