11 IPS अधिकारियों का तबादला, यहां देखिये पूरी लिस्ट

11 IPS अधिकारियों का तबादला, यहां देखिये पूरी लिस्ट

RANCHI :  इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है. कई जिलों के एसपी को झारखंड में बदला गया है. हेमंत सरकार ने तबादले की अधिसूचना जारी कर दी है. इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जानकारी दी गई है. आइये जानते हैं कि किस आईपीएस अफसर को किस जिले का पुलिस कप्तान बनाया गया है.


झारखंड के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक पलामू एसपी अजय लिंडा को पश्चिमी सिंहभूम का एसपी बनाया गया है. धनबाद रेल एसपी दीपक कुमार सिन्हा को जामताड़ा का नया एसपी बनाया गया है. इसके साथ ही श्री सिन्हा को समादेष्टा आईआरबी-1 जामताड़ा का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया है.


सिमडेगा एसपी संजीव कुमार को पलामू का एसपी बनाया गया है. कुसुम पुनिया को झारखंड पुलिस विशेष शाखा का एसपी बनाया गया है. संध्या रानी मेहता को समादेष्टा झासपु-10 होटवार रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है. अश्विनी कुमार सिन्हा को देवघर एसपी बनाया गया है. अंशुमन कुमार को समादेष्टा झासपु-6 जमशेदपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है. देवघर एसपी पीयूष पांडे को पुलिस अधीक्षक जंगल वारफेयर स्कूल नेतरहाट के पद पर पदस्थापित किया गया है.


एआईजी सह स्पेशल असिस्टेंट टू डीजीपी झारखंड शम्स तबरेज को एसपी सिमडेगा बनाया गया है. पश्चिमी सिंहभूम एसपी इंद्रजीत महथा को समादेष्टा झासपु-2 टाटीसिलवे रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है. समादेष्टा झासपु-2 टाटीसिलवे रांची संजय रंजन को चाईबासा कैंप के समादेष्टा आईआरबी-2 के पद पर पदस्थापित किया गया है.