1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 26 Jul 2023 05:11:05 PM IST
- फ़ोटो
NAWADA: नवादा में रफ्तार का कहर जारी है। तेज गति से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर 10 फीट गहरे आहर में जाकर पलट गई। इस हादस में 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गये हैं। घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
घटना गोविंदपुर के रटनी गांव के पास की है। कार के डांगरा आहर में पलटने से अफरा-तफरी मच गयी। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद कार में सवार 4 लोगों को बाहर निकाला और सभी इलाज के लिए अस्पताल भेजा। वही ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार को पानी भरे गड्ढे से बाहर निकाला। बताया जाता है कि कार काफी स्पीड में थी और अचानक अनियंत्रित होकर 10 फीट गड्ढे में जा गिरी। कार में सवार 4 लोग इस हादसे में बाल-बाल बच गये। ग्रामीणों की मदद से इन सभी को अस्पताल ले जाया गया है जहां इलाज चल रहा है। वही पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है।