भ्रष्टाचार की भेट चढ़ा करोड़ों की लागत से बना पुल, ढलाई के 4 घंटे बाद ही हो गया ध्वस्त

भ्रष्टाचार की भेट चढ़ा करोड़ों की लागत से बना पुल, ढलाई के 4 घंटे बाद ही हो गया ध्वस्त

PURNEA:बिहार के पूर्णिया जिले में एक बार फिर निर्माणाधीन पुल अचानक गिर गया। 1 करोड़ 13 लाख रूपये की लागत से बायसी प्रखंड में इस पुल को बनाया जा रहा था। पुल की ढलाई की गयी थी लेकिन चार घंटे भी नहीं टिक पाई। 4 घंटे बाद ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाये जा रहे निर्माणाधीन यह पुल अचानक धराशायी हो गया।


बताया जाता है कि सलीम चौक पर बन रहे 20 मीटर लंबी चार पिलर वाले पुल का बॉक्स ब्रिज की ढलाई रात में की गयी थी लेकिन सेटरिंग ठीक से नहीं किये जाने के कारण यह निर्माणाधीन पुल सुबह होते ही गिर गई। चार घंटे भी यह पुल टिक नहीं पाई। पुल के ढलाई के बाद वहां कोई नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस मामले पर ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता का अलग ही कहना है। उनकी माने तो पुल की ढलाई की जानकारी उन्हें थी ही नहीं। 


हालांकि उन्होंने यह कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा दोषी कौन हैं? वही ग्रामीण इसके लिए इंजीनियर और ठेकेदार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है और मामले की जांच की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल मनमाने तरीके से बनाई जा रही थी। देर रात पुल की ढलाई की गयी लेकिन इसकी जानकारी किसी को नहीं हुई। 


पुल गिरने की सूचना मिलते ही राजद के पूर्व मंत्री हाजी अब्दुल सुभान मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क और पुल का निर्माण चल रहा है। तीन महीने पहले भी एक पुल ध्वस्त हुआ था। उस वक्त भी लापरवाही की बात सामने आई थी। पूर्व मंत्री ने इसे लेकर डीएम से बात की और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।