Bihar weather update: बिहार में इस दिन से बदलेगा मौसम का मियाज, 7 जिलों में मिलेगी गर्मी से राहत जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 05 Mar 2025 09:13:18 PM IST
Bollywood News - फ़ोटो Bollywood News
Bollywood News: गोरखपुर: होली के रंग में डूबने के लिए भोजपुरी संगीत प्रेमियों के लिए एक शानदार तोहफा तैयार है। "B4U जोगीरा सा रा रा रा" नामक भव्य कार्यक्रम इस बार गोरखपुर के वी पार्क में आयोजित किया जा रहा है। 6 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक होने वाले इस रंगारंग आयोजन में भोजपुरी म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारे धमाकेदार परफॉर्मेंस देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
स्टेज पर पवन सिंह का जादू
इस भव्य आयोजन के मुख्य आकर्षण पावर स्टार पवन सिंह होंगे, जिनकी दमदार आवाज और जबरदस्त एनर्जी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देगी। अपनी गायकी और अभिनय से भोजपुरी इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले पवन सिंह जब स्टेज पर आते हैं, तो माहौल खुद-ब-खुद संगीतमय हो जाता है।
इन कलाकारों की होगी धमाकेदार परफॉर्मेंस
इस मंच पर पवन सिंह के अलावा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा स्मृति सिन्हा, सुपरहिट सिंगर अंकुश राजा और समर सिंह भी अपनी प्रस्तुति देंगे। इनके साथ ही आकाश, लाडो मदेसिया, रितेश पांडे, प्रशांत और शुभी शर्मा जैसे सितारे भी अपनी आवाज और परफॉर्मेंस का जलवा बिखेरेंगे।
इसके अलावा, श्रुति राव, सपना चौहान, डिंपल सिंह और नीलम गिरी अपने डांस और अदाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं। वहीं, शिल्पी राघवानी, रानी शालिनी और बिजेंद्र (बिब) जैसे नए कलाकार भी अपनी शानदार प्रस्तुतियों से लोगों का दिल जीतने की कोशिश करेंगे।
होली के रंग में सराबोर होगा गोरखपुर
कार्यक्रम को और भी मजेदार और मनोरंजक बनाने के लिए सीपी भट्ट और गोलू तिवारी की प्रस्तुतियां भी देखने को मिलेंगी। इन कलाकारों के धमाकेदार गानों और परफॉर्मेंस के साथ दर्शकों को होली के असली रंग का एहसास होगा।
गत वर्ष वाराणसी में मचाया था धमाल
"B4U जोगीरा सा रा रा रा" का आयोजन पिछले साल वाराणसी में किया गया था, जहां इसे जबरदस्त सफलता मिली थी। दर्शकों के उत्साह और प्यार को देखते हुए इस बार इसे और भी भव्य रूप में गोरखपुर के वी पार्क में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजकों का कहना है कि इस बार दर्शकों को होली के असली मस्ती और धमाल का अनुभव कराने के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं।
यशी फिल्म्स के बैनर तले होगा आयोजन
इस कार्यक्रम का आयोजन यशी फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है, जो भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे बड़े म्यूजिक और फिल्म प्रोडक्शन हाउस में से एक है। यशी फिल्म्स ने पहले भी कई बड़े इवेंट्स आयोजित किए हैं और इस बार भी दर्शकों के लिए कुछ खास लेकर आ रहे हैं।
गोरखपुर के दर्शकों में जबरदस्त उत्साह
गोरखपुर में होने वाले इस खास आयोजन को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे बड़े नाम जब एक मंच पर हों, तो धमाल मचना तय है।
6 मार्च को गोरखपुर में झूमेंगे दर्शक
तो तैयार हो जाइए 6 मार्च को गोरखपुर के वी पार्क में संगीत, नृत्य और होली के रंगों में डूबने के लिए। "B4U जोगीरा सा रा रा रा" इवेंट में आकर अपने पसंदीदा भोजपुरी कलाकारों की लाइव परफॉर्मेंस का आनंद लीजिए और होली के त्योहार को यादगार बनाइए!