Bihar News: शराब के नशे में महिला से छेड़खानी करते चौकीदार का वीडियो वायरल, मामला SP तक पहुंचा Bihar Election 2025: कब होगा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का एलान? जान लीजिए.. Bihar Crime News: लूटपाट के दौरान युवक को अपराधियों ने मारी गोली, मौत के बाद आक्रोशित परिजनों का पुलिस पर हमला Bihar News: दुकानदार की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप, कहीं पड़ोसी की काली दृष्टि आपकी कमाई पर भी तो नहीं? बेतिया में बड़ा भाई बना हैवान: मानसिक विक्षिप्त युवक ने सगे भाई की चाकू से की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार सुकृष्णा कॉमर्स अकेडमी ने कंकड़बाग में शुरू की नई शाखा, नामांकन पर मिलेगी 50 प्रतिशत तक की छूट Bihar News: RCD में 26 करोड़ का घोटाला...मगर कार्रवाई 'शून्य', एक्शन वाली फाइल डंप कर दी गई ? डिप्टी CM विजय सिन्हा कह रहे- हमने तेजस्वी काल की खोली पोल Bihar News: घरेलू विवाद के बाद महिला ने उठाया खौफनाक कदम, बेवजह तानों ने बर्बाद कर दी कई जिंदगियां Rapid Metro Time Table: बिहार की पहली रैपिड मैट्रो का आ गया टाइम टेबल, 24 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन Pope Francis Passes Away: 88 साल की उम्र में ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का निधन, फेफड़ों और किडनी में था गंभीर संक्रमण
1st Bihar Published by: KHUSHBOO GUPTA Updated Mon, 21 Apr 2025 01:38:00 PM IST
Fake Paneer: आजकल खाने-पीने की हर चीजों में मिलावट हो रही है। बाजार में मिलने वाली सभी चीजों में मिलावट देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा मिलावट पनीर में की जा रही है। पनीर, दूध और दूध से बनी मिठाइयों में मिलावट आम चीज हो गई है। ऐसी चीजों के सेवन से कैंसर तक का खतरा हो सकता है। मिलावटखोरों से राजधानी दिल्ली-एनसीआर भी सेफ नहीं है। दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में खाने की चीजों की जांच में मिलावट का खुलासा हुआ है।
83% पनीर के सैंपल क्वालिटी स्टैंडर्ड्स पर खरे नहीं उतरे
अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के बीच 702 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। इनमें पनीर सबसे ज्यादा मिलावटी पाया गया। 83% पनीर के सैंपल क्वालिटी स्टैंडर्ड्स पर खरे नहीं उतरे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खाद्य विभाग ने 2421 निरीक्षण और 520 छापे मारे। जांच में पता चला कि कई खाद्य पदार्थ खाने के लिए सुरक्षित नहीं हैं। अनाज से बने उत्पादों में भी मिलावट मिली। दूध भी मिलावट में पीछे नहीं है। 43 में से 19 दूध के नमूने (44%) या तो घटिया पाए गए या असुरक्षित। जांच के दौरान हानिकारक रसायन और अज्ञात तरल पदार्थ मिले।
खराब पनीर खाने से हो सकता है कैंसर का खतरा
जांच में पता चला कि पनीर और दूध में भारी मिलावट की जाती है। ऐसा पनीर खाने से किडनी और लिवर के खराब होने के साथ कैंसर जैसे जानलेवा बीमारी का खतरा हो सकता है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में फूड डिपार्टमेंट ने पनीर के 122 सैंपल लिए थे। इनमें से 83 सैंपल्स की रिपोर्ट आई है। रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात सामने आई है कि 83% पनीर के सैंपल क्वालिटी के मानकों पर खरे नहीं उतरे। 40% सैंपल तो खाने के लिए भी सुरक्षित नहीं पाए गए। इनमें हानिकारक केमिकल्स और अज्ञात तरल पदार्थ मिले हुए थे। जांच में यह भी पता चला कि दूध में भी मिलावट हो रही है। 43 सैंपल्स में से 19 या तो सबस्टैंडर्ड थे या असुरक्षित। घी में मिलावट की दर 38% थी। अच्छी बात यह है कि बटर में कोई मिलावट नहीं पाई गई।
मिलावटी पनीर खुद कर सकते हैं चेक
नकली पनीर य़ा नकली दूध से बने चीजों को खाने से पेट में दर्द, उल्टी और मतली हो सकती है। लंबे समय तक इसके सेवन से शरीर के अंगों को नुकसान हो सकता है। इसी तरह यूरिया आमतौर पर सिंथेटिक मिल्क में पाया जाता है। इसका इस्तेमाल मिलावटी पनीर बनाने में किया जा सकता है। यह बहुत जहरीला होता है और किडनी और लिवर को नुकसान पहुंचा सकता है। नकली पनीर की पहचान आप खुद भी कर सकते हैं। FSSAI ने पनीर में स्टार्च की मिलावट का तरीका बताया है। इसके लिए आप थोड़ा पनीर लेकर उसे 5 एमएल पानी के साथ उबालें। इसके ठंडा होने पर इसमें 2 से 3 बूंद आयोडीन टिंचर डालें। अगर इसका रंग नीला हो रहा है, तो इसका मतलब है कि इसमें स्टार्च मौजूद है।