ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Weather: बिहार में दिवाली के बाद प्रदूषण चरम पर, पटना का AQI 300 से ऊपर Bihar Crime News: दीवाली पर खौफनाक मर्डर: बात करते ही तीन बदमाशों ने युवक को मारी 4 गोलियां, हत्या से मचा हड़कंप Bihar Crime News: विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बिहार में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार और गोलियां बरामद Govardhan Asrani Death: दिवाली के जश्न के बीच दुखद खबर, हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी का निधन Govardhan Asrani Death: दिवाली के जश्न के बीच दुखद खबर, हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी का निधन Bihar News: मातम में बदली दिवाली की खुशियां, करंट लगने से बाप-बेटे की गई जान; लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ गुस्सा Bihar News: मातम में बदली दिवाली की खुशियां, करंट लगने से बाप-बेटे की गई जान; लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ गुस्सा Bihar Election 2025: RJD उम्मीदवार का नामांकन रद्द नहीं होने पर भड़के मुकेश सहनी के भाई, केस करने की दे दी चेतावनी Bihar Election 2025: RJD उम्मीदवार का नामांकन रद्द नहीं होने पर भड़के मुकेश सहनी के भाई, केस करने की दे दी चेतावनी Bihar News: बिहार में गंगा स्नान के दौरान बड़ा हादसा, दो बच्चों की डूबकर मौत; दो की बाल-बाल बची जान

October 2025 rule changes: 1 अक्टूबर से बदलेंगे कई अहम नियम, रोजमर्रा की जिंदगी पर कैसे डालेगा असर

October 2025 rule changes: अक्टूबर का महीना कई बड़े बदलाव लेकर आने वाला है. 1 अक्टूबर 2025 से लागू होने वाले ये बदलाव सीधे आम जनता की जेब, बजट और रोजमर्रा की ज़िंदगी पर असर डालेंगे.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 27 Sep 2025 03:26:25 PM IST

October 2025 rule changes

- फ़ोटो GOOGLE

October 2025 rule changes:  अक्टूबर का महीना कई बड़े बदलाव लेकर आने वाला है. 1 अक्टूबर 2025 से लागू होने वाले ये बदलाव सीधे आम जनता की जेब, बजट और रोजमर्रा की ज़िंदगी पर असर डालेंगे. इसमें एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संशोधन, आरबीआई की रेपो रेट नीति, यूपीआई (UPI) ट्रांजेक्शन से जुड़े नियम, रेलवे टिकट बुकिंग में बदलाव, नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में सुधार और ऑनलाइन गेमिंग पर निगरानी जैसे मुद्दे शामिल हैं.


RBI रेपो रेट में कटौती की संभावना

अक्टूबर महीने में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक होने वाली है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस बैठक में 0.25% रेपो रेट की कटौती की जा सकती है. रेपो रेट घटने का मतलब है कि बैंक से मिलने वाले होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन सस्ते हो जाएंगे. इससे ईएमआई पर बोझ कम होगा और ग्राहकों को राहत मिलेगी. हालांकि, सावधि जमा (FD) और अन्य निवेश योजनाओं पर मिलने वाला ब्याज भी घट सकता है, जिससे वरिष्ठ नागरिकों और निवेशकों को कुछ नुकसान उठाना पड़ सकता है.


1 अक्टूबर से यूपीआई प्लेटफॉर्म पर बड़ा बदलाव लागू होगा. UPI की P2P (Peer-to-Peer) सर्विस और कलेक्ट/पुल रिक्वेस्ट फीचर बंद कर दिए जाएंगे. इसका मतलब है कि अब आप दोस्तों, रिश्तेदारों या अन्य लोगों से UPI के जरिए उधार मांगने का विकल्प नहीं पाएंगे. यह बदलाव डिजिटल पेमेंट्स को और सुरक्षित बनाने तथा धोखाधड़ी और स्कैम की घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से किया जा रहा है. हालांकि, सामान्य मनी ट्रांसफर और QR पेमेंट्स पहले की तरह चलते रहेंगे.


वहीं, 1 अक्टूबर से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव की संभावना है. यह खासकर 14 किलोग्राम घरेलू गैस सिलेंडर के लिए महत्वपूर्ण होगा, जिसकी कीमत अप्रैल 2025 से अब तक स्थिर बनी हुई है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे महानगरों में उपभोक्ताओं को नए दाम चुकाने पड़ सकते हैं. इसके साथ ही ATF (एविएशन टर्बाइन फ्यूल), CNG और PNG गैस की कीमतों में भी संशोधन की संभावना है. यह बदलाव सीधे-सीधे आम घरों के किचन बजट और ट्रांसपोर्ट खर्च पर असर डालेगा.


भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम में फर्जीवाड़ा रोकने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए नया नियम लागू किया है. 1 अक्टूबर से IRCTC वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर टिकट रिजर्वेशन के पहले 15 मिनट में केवल वही यात्री टिकट बुक कर पाएंगे, जिनका आधार वेरिफिकेशन पूरा हो चुका है. इसके बाद सभी के लिए बुकिंग खुल जाएगी. वहीं, PRS काउंटर से टिकट लेने वाले यात्रियों के लिए प्रक्रिया पहले जैसी रहेगी. यह कदम स्कैल्पिंग और फर्जी बुकिंग पर अंकुश लगाने के लिए अहम माना जा रहा है.


नेशनल पेंशन सिस्टम में 1 अक्टूबर से मल्टीपल स्कीम फ्रेमवर्क (MSF) लागू होगा. इसके तहत गैर-सरकारी कर्मचारी, कॉर्पोरेट प्रोफेशनल्स और गिग वर्कर्स एक ही PAN नंबर से कई योजनाओं में निवेश कर सकेंगे. इससे निवेशकों को अधिक लचीलापन और पोर्टफोलियो डाइवर्सिफिकेशन का विकल्प मिलेगा. यह बदलाव युवाओं को जल्दी रिटायरमेंट प्लानिंग शुरू करने और सुरक्षित भविष्य बनाने में मदद करेगा.


सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री पर कड़ी निगरानी लगाने का फैसला किया है. 1 अक्टूबर से लागू होने वाले नए नियमों के तहत गेमिंग कंपनियों को खिलाड़ियों को धोखाधड़ी और लत से बचाने के लिए सख्त मानक अपनाने होंगे. इसमें मनी लॉन्ड्रिंग रोकने, पारदर्शी लेन-देन सुनिश्चित करने और बच्चों की सुरक्षा से जुड़े प्रावधान शामिल होंगे. इससे खिलाड़ियों को अधिक सुरक्षित माहौल मिलेगा और इंडस्ट्री में विश्वास बढ़ेगा.


1 अक्टूबर 2025 से लागू होने वाले ये बदलाव आम जनता की ज़िंदगी से गहराई से जुड़े हैं. एक ओर जहां रेपो रेट में कटौती और NPS सुधार राहत देंगे, वहीं एलपीजी की कीमतें और UPI के नए नियम घरों के बजट और डिजिटल आदतों पर असर डालेंगे. रेलवे और ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े बदलाव सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माने जा रहे हैं.