कफ सिरप पीने से डेढ़ साल की बच्ची की मौत!, मेडिकल शॉप से खरीदी थी दवा

झारखंड के कोडरमा जिले में कथित तौर पर कफ सिरप पीने से डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। परिवार ने दवा स्थानीय मेडिकल स्टोर से खरीदी थी। स्वास्थ्य विभाग और ड्रग इंस्पेक्टर मामले की जांच कर रहे हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 21 Dec 2025 09:27:17 PM IST

झारखंड

जांच में जुटा स्वास्थ्य विभाग - फ़ोटो social media

KODARMA: पिछले महीने अक्टूबर महीने में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में 'कोल्ड्रिफ' कफ सिरप पीने से 17 बच्चों की मौत हो गयी थी। जिसके बाद इस सिरप की बिक्री पर रोक लगा दी गयी थी। घटना के बाद इस कंपनी के मालिक और एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया था। इस घटना के एक महीने बाद झारखंड के कोडरमा जिले में कथित तौर पर कफ सिरप पीने से डेढ़ वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। 


घटना कोडरमा के लोकाई भुईयां टोला की है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारी ने बताया कि शनिवार की देर शाम 21 दिसंबर को डेढ़ साल की बच्ची की कथित तौर पर कफ सिरप पीने से मौत की बात सामने आई है। बच्ची की पहचान रागिनी कुमारी के रूप में हुई है। बच्ची के परिजनों ने इलाके के ही दवा दुकान से खांसी की सिरप खरीदी थी। बच्ची खांसी से परेशान थी, परिजनों ने जब कफ सिरप उसे पिलाया उसके कुछ देर बाद बच्ची की मौत हो गयी। 


मासूम बच्ची की मौत के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। वही इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया। इलाके में यह बात आग की तरह फैल गयी। जिसके बाद बच्ची को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। बच्ची की मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना से इलाके के लोग भी हैरान हैं। घटना के संबंध में कोडरमा के सिविल सर्जन अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग को इसकी रिपोर्ट मिल चुकी है और मामले की जांच की जा रही है।


 घटना की गंभीरता को देखते हुए ड्रग इंस्पेक्टर को भी इसकी सूचना दी गयी है। कल सोमवार को उन्हें जांच के लिए बुलाया गया है। जांच रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल पाएगा कि बच्ची को जो कफ सिरफ पिलाया गया था, उसकी वजह से उसकी मौत हो गयी है या फिर इसकी वजह कुछ और है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। परिजनों ने इसकी जांच की मांग की है।