Bihar News: परिवहन विभाग ने आरोपी DTO के खिलाफ नहीं दिया 'आरोप पत्र', इंतजार के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने फाइल किया क्लोज, यह क्या खेल है...? Bihar Bullet Train: पटना के इन 58 गांवों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, जमीन अधिग्रहण की कागजी प्रक्रिया में आई तेजी... Bihar Teacher News: 182 नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान के 'खेल' में फंस गए DPO, अब शिक्षा विभाग ने दिया यह दंड Bihar News: बिहार के हजारों संविदाकर्मियों के लिए नई व्यवस्था, यह काम नहीं किया तो 'सैलरी' नहीं, जानें... Bihar Mausam Update: बिहार के इन सात जिलों में अभी से 10.30 बजे तक आंधी-पानी और वज्रपात का अलर्ट, जानें... प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक चढ़ गया भीड़ के हत्थे, पेड़ में बांधकर लोगों ने हाथ साफ किया झाड़ू-पोछा करने वाली बनी डकैती की मास्टरमाइंड, पुलिस ने आठ अपराधियों को दबोचा मुजफ्फरपुर के पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात, CCTV में कैद हुई अपराधियों की करतूत Bihar Politics: लालू परिवार का बंद गिरोह है RJD!..डरा धमकाकर सीट हथियाने का फार्मूला हुआ फेल, HAM का तेजस्वी पर तीखा प्रहार... Bihar News : राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री के सामने कुर्सी पर बैठने को लेकर भाजपा नेताओं ने किया हंगामा
10-Apr-2025 03:41 PM
UP NEWS: बिहार के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में पता नहीं इन दिनों क्या हो गया है? लोगों के गृहस्थ जीवन पर ना जाने किसकी नजर लग गयी है। बीवियों की बेवफाई ने पिछले एक महीने में 12 लोगों की जान ले ली। आशिक के चक्कर में पत्नियां इस तरह की कदम उठा रही है। प्रेमी के लिए पति को रास्ते से हटा रही है तो वही जो पति यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है वो सुसाइड कर रहा है।
ये लोग अपनी पूरी जिन्दगी भी नहीं जी पा रहे हैं। यूपी के 6 पतियों की एक महीने के भीतर हत्या कर दी गयी जबकि 5 पतियों ने गले में फंद लगाकर आत्महत्या कर ली। ताजा मामला यूपी के बरेली का है जहां पत्नी से परेशान एक पति ने आत्महत्या कर ली। पत्नी के इंस्टाग्राम पर लगे स्टेटस को देखकर पति इतना परेशान हो गया की उसने अपनी जान दे दी।
घटना यूपी के बरेली स्थित मुंशीनगर की है जहां मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दरअसल पत्नी ने जो स्टेटस इंस्टाग्राम पर लगाया था उसमें पति को जेल भिजवाने का फोटो लगा हुआ था। पत्नी के स्टेटस को देखकर पति इतना दुखी हो गया कि उसने सुसाइड कर ली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची इज्जतनगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की।
मुंशीनगर के आकांक्षा इंक्लेव में रहने वाले मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि 21 अप्रैल 2024 को शाहजहांपुर की रहने वाली लड़की से उसके भाई की शादी हुई थी। शादी के बाद कुछ ना कुछ बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ करता था। एक दिन उसने पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए महिला थाने में उसके खिलाफ महिला शिकायत दर्ज करा दी।
पुलिस मामले की छानबीन कर ही रही थी कि लड़की शादी के एक साल बाद पति और ससुरावालों को छोड़कर अपने मायके चली गयी। तब से वो वही रहने लगी। वह अक्सर पति को कहती थी वो जेल भिजवाकर रहेगी। पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर सलाखों के पीछे खड़े चूहे का फोटो लगा रखा था। जिसे देखने के बाद पति काफी सदमें में चला गया और बड़ा कदम उठा लिया। जेल जाने के डर उसने आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है।
बीवी ने अपने स्टेटस पर पति के साथ खुद की फोटो लगा रखी थी और जेल के सलाखों के पीछे बीवी ने चूहे की फोटो लगा रखा था। जिसमें फोटो के ऊपर Best of Luck..और नीचे Mahila Police Station Bareilly लिखा हुआ था। बीच में यह लिखा हुआ था कि अपने पति पर पुलिस केस कर दिया आज साढ़े दस बजे तक वो जेल में होगा।