1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 22 Dec 2025 11:33:27 AM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Air India: एयर इंडिया के एक और विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। एयर इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार, 22 दिसंबर को दिल्ली से मुंबई जा रही फ्लाइट AI-887 को टेक-ऑफ के तुरंत बाद तकनीकी खराबी के कारण स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया।
सोमवार सुबह उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान के एक इंजन में तकनीकी दिक्कत आ गई, जिसके चलते क्रू ने सतर्कता बरतते हुए विमान को दिल्ली लौटाने का फैसला किया। चूंकि दो इंजन वाले विमान एक इंजन पर भी सुरक्षित रूप से लैंड कर सकते हैं, इसलिए विमान VT-ALS को बिना किसी हादसे के सुरक्षित उतार लिया गया।
फ्लाइट ट्रैकिंग साइट्स के अनुसार, AI-887 ने सुबह करीब 6:10 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरी थी और लगभग 6:52 बजे वापस दिल्ली लौट आई। विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बयान में कहा, “22 दिसंबर को दिल्ली से मुंबई जाने वाली फ्लाइट AI-887 के क्रू ने टेक-ऑफ के तुरंत बाद तकनीकी खराबी के कारण स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत दिल्ली लौटने का निर्णय लिया। विमान सुरक्षित रूप से उतरा और यात्रियों व क्रू को उतार दिया गया है। इस अप्रत्याशित स्थिति से हुई असुविधा के लिए एयर इंडिया को खेद है।”
एयरलाइन ने यह भी बताया कि विमान की आवश्यक तकनीकी जांच की जा रही है। वहीं, दिल्ली में एयर इंडिया की ग्राउंड टीम यात्रियों की सहायता कर रही है और उन्हें उनके गंतव्य तक पहुँचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।
बता दें कि 12 जून 2025 को एयर इंडिया की फ्लाइट 171, जो अहमदाबाद से लंदन जा रही बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर थी, टेक-ऑफ के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। उस विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर सवार थे, जिनमें से केवल एक व्यक्ति जीवित बच पाया था। इस हादसे के बाद सभी एयरलाइंस सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरत रही हैं, लेकिन इसके बावजूद एयर इंडिया की इमरजेंसी लैंडिंग की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।