Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद में खूनी खेल, दो लोगों की गोली मारकर हत्या; मारपीट के बाद हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

Bihar Crime News: पूर्णिया के भरेली गांव में जमीन विवाद के दौरान हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 12 Jun 2025 12:41:47 PM IST

Bihar Crime News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो google

Bihar Crime News: पूर्णिया के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के भरेली गांव में ज़मीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जो बाद में गोलीबारी में तब्दील हो गई। इस घटना में गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।


मृतकों की पहचान 60 वर्षीय शेहर अली और दूसरे पक्ष के 35 वर्षीय सैफुद्दीन के रूप में हुई है जबकि एक अन्य व्यक्ति मुरसलीन गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही जलालगढ़ थाना पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। 


पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया। गोली चलने की खबर पूरे गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। 


फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह जमीन विवाद का मामला है, जिसमें दो लोगों की मौत हुई है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।