1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 26 Sep 2025 03:52:15 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Patna Crime News: राजधानी पटना में अपराध पर लगाम कसने की कोशिशों के बीच शाहपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सरारी स्थित अग्रहोम अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या–607 पर छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इस दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और उपकरण बरामद हुए हैं।
पटना वेस्ट के सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि 25 सितंबर की रात पुलिस को सूचना मिली कि उक्त अपार्टमेंट में अवैध हथियारों का निर्माण और खरीद–फरोख्त हो रही है। सूचना की पुष्टि होते ही नगर पुलिस उपाधीक्षक (पश्चिम) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और पूरे फ्लैट को चारों ओर से घेरकर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान फ्लैट के अंदर से अवधेश कुमार वर्मा और अमन कुमार को पकड़ा गया। तलाशी में पुलिस को 4 देशी पिस्तौल (मैगजीन सहित), 58 जिंदा कारतूस, 2 अधनिर्मित मैगजीन, हथियार बनाने के औजार, लेथ मशीन, ड्रिल मशीन और नगद 30,500 नकद समेत मोबाइल फोन बरामद हुए। बरामद सामान इस बात का प्रमाण है कि फ्लैट को हथियार निर्माण इकाई के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था।
मामले में थाना शाहपुर कांड संख्या 401/25 दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश में है कि हथियारों की सप्लाई कहां और किसे की जानी थी।