अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 07 Jun 2025 10:04:17 AM IST
बिहार क्राइम न्यूज - फ़ोटो google
Bihar Crime News: बिहार के भागलपुर जिले में प्रेम प्रसंग में एक बार फिर खौफनाक अंजाम देखने को मिला है। नवगछिया अनुमंडल के रंगरा थाना क्षेत्र स्थित सधुवा रेलवे ढाला के पास एक मकई के खेत में कॉलेज छात्रा की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी, क्योंकि वह किसी और लड़के से बात कर रही थी।
मृतका 19 वर्षीय छात्रा नवगछिया स्थित जीबी कॉलेज की इंटरमीडिएट की छात्रा थी, जो 30 मई को कॉलेज के लिए घर से निकली थी, लेकिन फिर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आखिरकार, 3 जून को उसका शव सधुवा रेलवे ढाला के पास एक खेत से बरामद हुआ।
शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। नवगछिया एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई। 6 जून को पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रिंस कुमार को कटिहार जिले के नवाबगंज से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल कर ली।
प्रिंस ने बताया कि वह और मृतका लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। दोनों ने शादी करने का भी वादा किया था। लेकिन कुछ समय से छात्रा उससे दूरी बना रही थी, जिससे प्रिंस को शक हुआ कि वह किसी और से बात कर रही है। जब उसने पता लगाया तो शक यकीन में बदल गया और उसने हत्या की साजिश रच डाली।
30 मई को प्रिंस ने अपनी गर्लफ्रेंड को फोन कर मिलने बुलाया और उसे पास के एक मकई के खेत में ले गया। बातचीत के दौरान उसने शादी का दबाव डाला, लेकिन छात्रा ने मना कर दिया। इसी दौरान उसके साथी भी मौके पर पहुंचे। फिर उन्होंने मिलकर छात्रा के दोनों हाथ गमछे से बांध दिए और दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। शव, साइकिल और दस्तावेज खेत में ही छिपा दिए गए।
हत्या के बाद छात्रा के साथ दुष्कर्म और एसिड अटैक की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन पुलिस ने शव का मेडिकल पोस्टमार्टम कराया। डॉक्टरों की रिपोर्ट में यह साफ हो गया कि मौत गला दबाने से हुई है। छात्रा के साथ दुष्कर्म या एसिड हमले की कोई पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस आरोपी से गहराई से पूछताछ कर रही है कि इस हत्या में किन-किन लोगों की संलिप्तता थी और क्या प्रिंस के साथ आए लोग भी पहले से योजना में शामिल थे? हत्या को अंजाम देने में इस्तेमाल किए गए सामान और मोबाइल कॉल डिटेल्स की जांच जारी है।