मुंगेर में जेडीयू का झंडा लगे स्कॉर्पियों से 268 बोतल विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

मुंगेर के कोतवाली थाना पुलिस ने किला परिसर में छापेमारी कर एक स्कॉर्पियों से 268 बोतल विदेशी शराब बरामद की। स्कॉर्पियों पर सत्तारूढ़ पार्टी JDU का झंडा लगा हुआ है। शराब तस्कर नीतीश कुमार और चालक सोनू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 31 Jul 2025 10:38:03 PM IST

Bihar

क्या यही शराबबंदी है? - फ़ोटो SOCIAL MEDIA

MUNGER: मुंगेर मे कोतवाली थाना पुलिस ने किला परिसर में छापेमारी कर एक स्कॉर्पियों वाहन से 268 बोतल विदेशी शराब बरामद किया । पुलिस ने इस मामले में चालक सहित तस्कर को गिरफ्तार किया । जो पटना जिला के मोकामा ट्रेन से उतर कर स्कॉर्पियों से शराब की खेप लेकर बेगूसराय जा रहा था। 


बताया जाता है कि कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियों वाहन से भारी मात्रा में शराब की खेप लेकर तस्कर किला परिसर में डिलेवरी देने आ रहा है । स्कॉपियों पर सत्तारूढ पार्टी का झंडा लगा हुआ है । पुलिस ने तत्काल लाल दरवाजा क्षेत्र में जाल बिछाया और एक पार्टी विशेष का झंडा लगा हुआ स्कॉर्पियों को रोक कर तलाशी ली । जिससे 750 एएल का सिग्नेचर का 6 बोतल, 750 एमएल का रॉयल स्टेग का 10 बोतल, 750 एमएल का अफसर च्वाईस का 6 बोतल व 375 एमएल का 6 बोतल और 375 एमएल का आफ्टर डार्क का 6 बोतल शराब जब्त किया।


पुलिस ने बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के फुलमलिक गांव निवासी तस्कर नीतीश कुमार एवं उसी गांव के स्कॉर्पियों चालक सोनू कुमार को गिरफ्तार किया।। पूछताछ में तस्कर नीतीश कुमार ने बताया कि वह हरियाणा से शराब की खेप लेकर मोकामा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरा और पूर्व से वहां खड़ी स्कॉर्पियों वाहन पर शराब लाद कर मुंगेर के किला परिसर ने किसी को सप्लाई देने जा रहा था । पूछताछ में सोनू कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियों वाहन मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दरियारपुर का है। कोतवाली थानाध्यक्ष के अनुसार  28 बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर व चालक को गिरफ्तार किया गया । जो फुलमलिक गांव का रहने वाला है । पुलिस ने संसोधित उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों गिरफ्तार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

इम्तियाज खान की रिपोर्ट