ब्रेकिंग न्यूज़

मोतिहारी: दर्दनाक सड़क हादसे में दो की मौत, परिजनों में मचा कोहराम प्रशांत किशोर ने लालू के साथ-साथ राहुल गांधी पर बोला बड़ा हमला, कहा..संविधान लेकर घूमने वाले क्या अंबेडकर के अपमान का जवाब देंगे? BIHAR: मिट गया माथे पर लगा कलंक: पॉक्सो एक्ट में बुरी तरह से फंस चुके केशव को मिला नया जीवन दान नीट 2025 में गोल इन्स्टीट्यूट के छात्रों ने लहराया परचम, 5400 से अधिक छात्र सफल, 527 छात्रों का सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की उम्मीद Bihar Crime News: बिहार के पूर्व मंत्री की बहू को परिवार समेत जान से मारने की धमकी, जेठ पर गंभीर आरोप Bihar Crime News: बिहार के पूर्व मंत्री की बहू को परिवार समेत जान से मारने की धमकी, जेठ पर गंभीर आरोप BIHAR: शादी के 3 साल बाद विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप KATIHAR: डॉक्टर-पुलिस की मिलीभगत से कोर्ट को गुमराह करने का मामला उजागर, 82 वर्षीया महिला को जेल भेजने की धमकी, सोशल एक्टिविस्ट ने किया पर्दाफाश BIHAR CRIME: मोतिहारी एसपी के नाम पर बनाया फेक फेसबुक अकाउंट, साइबर ठगों ने की पैसे की मांग Bihar Politics: ‘बिहार की सत्ता में लालू परिवार की कभी नहीं होगी वापसी’ बाबा साहेब के अपमान पर बोले रोहित कुमार सिंह

Meghalaya Murder: सोनम और अन्य हत्यारों को लेकर फुलवारी शरीफ थाने पहुंची मेघालय पुलिस, यहां से आगे की क्या है योजना? जानिए..

Meghalaya Murder: मेघालय हत्याकांड की आरोपी सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस ने पटना के फुलवारी थाने में रखा है। इंडिगो फ्लाइट 6E775 से कोलकाता और गुवाहाटी ले जाया जाएगा।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 10 Jun 2025 08:04:12 AM IST

 Meghalaya Murder

मेघालय हत्याकांड की आरोपी सोनम रघुवंशी फुलवारी थाने में - फ़ोटो Google

Meghalaya Murder: मेघालय हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस पटना के फुलवारी थाने में कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर पहुंची है। सोनम और अन्य आरोपियों को आज दोपहर इंडिगो की फ्लाइट 6E775 से कोलकाता और फिर गुवाहाटी ले जाया जाएगा। यह हत्याकांड इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या से जुड़ा है, जिसमें सोनम पर अपने पति की हत्या के लिए सुपारी देने का गंभीर आरोप है।


इंदौर के राजा रघुवंशी (29) और उनकी नवविवाहिता पत्नी सोनम रघुवंशी (24) 20 मई 2025 को हनीमून के लिए मेघालय गए थे। 23 मई को दोनों लापता हो गए। 2 जून को राजा का शव मेघालय के सोहरा क्षेत्र में एक गहरी खाई में मिला, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। जांच में पता चला कि सोनम ने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या के लिए मध्य प्रदेश से तीन सुपारी किलर (विशाल चौहान, आनंद कुमार, और आकाश राजपूत) को किराए पर लिया था।



सोनम ने 8 जून की रात उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण किया। मेघालय पुलिस ने राज कुशवाहा और तीन अन्य आरोपियों को इंदौर और सागर से गिरफ्तार किया। सोनम को गाजीपुर से पटना लाया गया, जहां उसे और अन्य आरोपियों को फुलवारी थाने में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है।


मेघालय पुलिस सोनम और अन्य आरोपियों को आज दोपहर 3:55 बजे इंडिगो की फ्लाइट 6E775 से पटना से कोलकाता ले जाएगी, जहां से वे गुवाहाटी के लिए रवाना होंगे। मेघालय पुलिस को गाजीपुर कोर्ट ने सोनम की 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड दी है और इंदौर कोर्ट ने राज कुशवाहा सहित तीन अन्य आरोपियों को सात दिन की रिमांड दी है। पुलिस शिलांग में क्राइम सीन रिक्रिएट कर सकती है।


सोनम को पटना लाने वाले ड्राइवर ने बताया, “हम सोनम मैम को लेकर आए हैं।” फुलवारी थाने में सभी आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है और पुलिस इन सभी को गुवाहाटी ले जाने की तैयारी में है। 


पुलिस के अनुसार, सोनम का राज कुशवाहा के साथ प्रेम संबंध था। जो उसके पिता की प्लाईवुड फैक्ट्री में कर्मचारी था। राजा की मां उमा रघुवंशी ने बताया कि राजा हनीमून के लिए मेघालय जाने को तैयार नहीं था, लेकिन सोनम के दबाव पर गया। सोनम ने रिटर्न टिकट भी बुक नहीं किया था। एक स्थानीय गाइड की गवाही और सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिसके आधार पर गिरफ्तारियां हुईं।


प्रेम राज की रिपोर्ट