Bihar Crime News: बिहार में स्मगलर्स और पुलिस के बीच मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग

Bihar Crime News: किशनगंज के कोचाधामन थाना क्षेत्र में पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने 201 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया, जबकि दो तस्कर फरार हो गए। मामले की पुष्टि एसपी किशनगंज ने की है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 11 Aug 2025 10:54:14 AM IST

Bihar Crime News

- फ़ोटो reporter

Bihar Crime News: बड़ी खबर बिहार के किशनगंज से आ रही है, जहां कोचाधामन थाना क्षेत्र में पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें कई राउंड गोलियां चली हैं। पुलिस ने 201 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है जबकि दो तस्कर गोलीबारी के दौरान फरार हो गए है।


दरअसल, पुलिस को शराब तस्करी की सूचना मिली थी। खबर मिलने के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया लेकिन पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही तस्करों ने पुलिस जवानों के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की। 


पुलिस की तरफ से भी दो गोली चलाई गई, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस ने छापेमारी जारी रखी हुई है। इस मामले की पुष्टि एसपी किशनगंज ने की है। फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी की है और शराब तस्करों को तलाश कर रही है।