खगड़िया में दबंगों की करतूत: तेजस्वी की पार्टी के नेता की जमकर पिटाई, मां को भी नहीं बख्शा

बिहार के खगड़िया जिले में राजद नेता इकबाल अली और उनकी मां पर दबंगों ने डायन बताकर हमला किया। लाठी-डंडों से की गई पिटाई में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने 16 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 25 Jun 2025 03:43:59 PM IST

BIHAR

न्याय की लगाई गुहार - फ़ोटो GOOGLE

KHAGARIA: तेजस्वी यादव की पार्टी के एक नेता की खगड़िया में जमकर पिटाई कर दी गई। दबंगों ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल अली की मां को भी जमकर पीटा। जिसमें मां-बेटा दोनों बुरी तरह घायल हो गये। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। पीड़िता ने पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई है। पूरे इलाके में इस घटना की चर्चा हो रही है। 


घटना खगड़िया जिले में चौथम थाना क्षेत्र के करुआ गांव की है जहां डायन का आरोप लगाकर दबंगों ने राजद प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल अली की मां मनीना खातून की पिटाई कर दी। मां को बचाने के दौड़े राजद प्रखंड अध्यक्ष इकबाल अली की भी दबंगों ने लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। दोनों मां-बेटे बुरी तरह घायल हो गये। आनन-फानन में दोनों को चौथम सीएचसी में भर्ती कराया गया है। 


राजद नेता की मां मनीना खातून ने चौथम थाने में शिकायत दर्ज करा दबंगों पर कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़िता ने थाने में जो आवेदन दिया है उसमें इस बात का जिक्र है कि मंगलवार की सुबह अपने खेत में लगे सब्जी को तोड़ रही थी। तभी गांव के रहने वाले मोहम्मद शाहनवाज,मोहम्मद फैजान सहित 16 की संख्या में महिलाएं और पुरुष हाथ में रॉड लेकर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। जब राजद नेता की मां मनीना खातून ने इसका विरोध किया तब सब एक साथ उस पर टूट पड़े। 


महिला और पुरुष सब मिलकर मनीना खातून की पिटाई करने लगे तभी इस बात की जानकारी उनके बेटे राजद के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल अली को हुई तो वो अपनी मां को बचाने के लिए पहुंचे तो दबंगों ने उनकी भी जमकर पिटाई कर दी। मारपीट की इस घटना में दोनों मां बेटे गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर गांव के 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया और आगे की कार्रवाई शुरू की। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वही पीड़ित परिजन दबंगों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।