Bihar Crime News: ससुराल में संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव, दहेज के लिए हत्या का आरोप

Bihar Crime News: बिहार के खगड़िया जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बरखंडी टोला में एक नवविवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतका की पहचान 21 वर्षीय ऋषि कुमारी के रूप में हुई है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 25 Aug 2025 02:18:59 PM IST

Bihar Crime News

बिहार क्राइम न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar Crime News: बिहार के खगड़िया जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बरखंडी टोला में एक नवविवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतका की पहचान 21 वर्षीय ऋषि कुमारी के रूप में हुई है। ऋषि का शव उसके ससुराल स्थित घर से बरामद किया गया, जिसकी गले में फंदा लगा हुआ था। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।


परिजनों ने आरोप लगाया है कि ऋषि की हत्या उसके पति, सास और ससुर ने मिलकर की है। मृतका के भाई का कहना है कि बहन की शादी पिछले साल ही हुई थी, और शादी के बाद से ही ससुरालवालों द्वारा उसे दहेज को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि वह अपनी शादी में अपनी बहन को सोने की चैन नहीं दे पाए, और इसी बात को लेकर उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे ताना देते थे और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे।


भाई ने आगे बताया कि पहले बहन के साथ मारपीट की गई, फिर गले में फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दी गई। उन्होंने इसे पूरी तरह से पूर्व नियोजित हत्या करार दिया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। खगड़िया सदर के एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

खगड़िया से अनीश कुमार की रिपोर्ट