1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 03 Aug 2025 05:23:26 PM IST
हत्या से सनसनी - फ़ोटो GOOGLE
DESK: दिल को दहला देने वाली घटना का खुलासा पुलिस ने किया है। बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड के जमशेदपुर जिले में एक शख्स ने अपनी बीवी की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी थी। उसी मामले का उद्भेदन पुलिस ने वारदात के 8 घंटे के भीतर किया है। मृतका दो बच्चों की मां थी जिस पर अवैध संबंध को लेकर पति शक किया करता था। पति की पहचान गुरप्रीत सिंह और पत्नी की मनीषा के रूप में हुई है।
घटना शनिवार की अहले सुबह गोलमुरी की नामदा बस्ती की है। वारदात के 8 घंटे के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा किया है। पुलिसिया जांच में पता चला है कि गुरप्रीत सिंह उर्फ सागर ने अपनी पत्नी मनीषा की धारदार चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी। जांच में पता चला कि गुरप्रीत अपनी पत्नी को शक की नजर से देखता था। उसे लगता था कि उसकी बीवी का किसी गैर मर्द के साथ अवैध संबंध है। इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था।
आरोपी पति ने बताया कि वह शक्तिवर्धक दवा खाकर आता तो पत्नी संबंध बनाने नहीं देती थी। तब उसे लगता था कि उसकी बीवी का किसी और मर्द से चक्कर है इसलिए मुझे अपने पास आने नहीं देती है। इसी बात को लेकर दोनों पति पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। बात इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर सागर ने शनिवार की अहले सुबह करीब 3 बजे चाकू से गला रेतकर बीवी की हत्या कर दी। अपने हाथों पत्नी को मौत की नींद सुलाने के बाद वह मौके से फरार हो गया और चाकू को डोबो थाना इलाके में फेंक दिय। जब सूर्योदय हुआ तब बच्चे स्कूल जाने के लिए नींद से जगे।
27 साल की मृतका मनीषा कौर की सास जब जगी तो देखा की उनकी बहू अभी तक उठी नहीं है और कमरे का दरवाजा खुला हुआ है। जब वह कमरे के अंदर गई तो देखा की उनका बेटा नहीं है और बहू बेड पर सोई हुई है। जब सास बहू को उठाने गई तो पैरों तले जमीन खीसक गई। उन्होंने देखा कि बेड खून से लथपथ है। उन्होंने शोर मचाया तब लोग आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति सागर को अरेस्ट किया। गिरफ्तारी के बाद सागर से पूछताछ की गई। हत्या में इस्तेमाल किये गये चाकू को डोबो पुल के नीचे से पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार की है। सागर ने बताया कि वह लंबे समय से पत्नी पर शक करता था, पत्नी का किसी गैर मर्द से अवैध संबंध होने की बात को लेकर वह मानसिक तनाव में जी रहा था। मां की मौत और पिता की गिरफ्तारी से दोनों बच्चे गहरे सदमे में हैं। बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।