1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 07 Aug 2025 08:06:24 PM IST
प्रेमी से अनबन बनी घटना की वजह - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
PATNA: पटना के दानापुर में गुरुवार को एक थर्ड जेंडर मेकअप आर्टिस्ट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 35 वर्षीय यशराज के रूप में हुई है, जो मूल रूप से दिल्ली की निवासी थीं। यशराज पिछले 10 वर्षों से दानापुर के आईपीएस मोड़ स्थित आर्य समाज मंदिर रोड नंबर 7 पर किराए के मकान में रह रही थीं।
पुलिस के अनुसार, यशराज का एक युवक से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन हाल ही में उस युवक ने यशराज से बात करना बंद कर दिया था। इससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान थीं। बुधवार रात 10 बजे तक यशराज को आस-पास के लोगों ने घर में देखा था। गुरुवार सुबह जब उनका कमरा अंदर से बंद मिला तो मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई, जहां यशराज का शव फंदे से लटका मिला।
बताया जाता है कि यशराज पेशे से मेकअप आर्टिस्ट थीं और दानापुर व गोला रोड स्थित ब्यूटी पार्लरों में काम करती थीं। हाल ही में वह एक पार्लर में कार्यरत थीं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है।