1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 10 Aug 2025 08:59:54 AM IST
पुलिस की कार्रवाई - फ़ोटो Google
Bihar Crime News: सारण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मांझी थाना क्षेत्र से अपहृत 17 वर्षीय किशोर को मात्र तीन घंटे में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से सकुशल बरामद कर लिया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अपहरण में इस्तेमाल बोलेरो वाहन को भी जब्त किया है।
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 8 अगस्त को ग्राम दुर्मीगंज निवासी पंकज कुमार सिंह ने मांझी थाना में आवेदन देकर बताया था कि उनका छोटा भाई सुजीत कुमार सिंह टालपुर से टोटो पर सवार होकर घर लौट रहा था। इसी दौरान अन्नपूर्णा मंदिर के पास बोलेरो सवार 4-5 लोगों ने उसे जबरन वाहन में बैठाया और दुर्मीगंज घाट ले जाकर नाव से नदी पार कर उत्तर प्रदेश की ओर ले गए।
पीड़ित पक्ष ने बताया कि इससे पहले भी उनके भाई का अपहरण कर मारपीट की जा चुकी है, जिसका मामला मांझी थाना कांड संख्या 262/25 में दर्ज है। पुरानी रंजिश के चलते इस बार फिर अपहरण की वारदात को अंजाम दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही छपरा की मांझी थाना पुलिस ने विशेष टीम बनाकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों की मदद से पुलिस ने मात्र तीन घंटे में किशोर को बरामद कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मृदुल्य यादव और झुम्मन यादव के रूप में हुई है, जो दोनों बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के निवासी हैं। फिलहाल दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पवन कुमार सिंह की रिपोर्ट