1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 13 Jun 2025 09:41:59 AM IST
पुलिस की कार्रवाई - फ़ोटो रिपोर्टर
Bihar Crime News: पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने हत्या की साजिश रच रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो अवैध हथियार, जिंदा कारतूस, दो बाइक और नकदी बरामद की गई। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की थी।
राजीव नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी क्षेत्र में हत्या की साजिश रच रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की और चार संदिग्ध अपराधियों को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान उनके पास से दो अवैध हथियार, जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिलें और नकद राशि बरामद हुई है।
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ हत्या की साजिश और अवैध हथियार रखने के आरोप में मामला दर्ज किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि साजिश के पीछे के मकसद और अन्य संभावित सहयोगियों का पता लगाया जा सके। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बरामद हथियारों का इस्तेमाल पहले किसी अपराध में तो नहीं हुआ।
रिपोर्ट: समीर