Railway Job Notification: रेलवे ग्रुप ‘बी’ अधिकारी भर्ती परीक्षा की डेट जारी, जानें कब है एग्जाम; इतने लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल

Railway Job Notification: भारतीय रेल में अधिकारी बनने का सपना देख रहे ग्रुप ‘सी’ कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे बोर्ड ने ग्रुप ‘बी’ पदों पर पदोन्नति के लिए होने वाली सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (एलडीसीई) का शेड्यूल जारी कर दिया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 20 Dec 2025 01:48:46 PM IST

Railway Job Notification

- फ़ोटो GOOGLE

Railway Job Notification: भारतीय रेल में ग्रुप ‘सी’ कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे बोर्ड ने ग्रुप ‘बी’ पदों पर पदोन्नति के लिए आयोजित होने वाली सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (एलडीसीई) का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षा आठ मार्च 2026 को देशभर में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के रूप में होगी और इसका संचालन रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) अजमेर करेगा। इस परीक्षा में न्यूनतम पांच वर्ष की सेवा पूरी कर चुके करीब पौने दो लाख ग्रुप ‘सी’ कर्मचारी भाग लेंगे।


आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से पेपरलेस रखी गई है और इसे एचआरएमएस पोर्टल पर स्थानांतरित किया गया है। आवेदन माड्यूल 15 दिसंबर से लाइव है और 22 दिसंबर को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होगा। सभी आवेदन की जांच 23 जनवरी 2026 तक पूरी कर ली जाएगी। परीक्षा परिणाम छह अप्रैल 2026 तक घोषित किए जाएंगे।


रेलवे बोर्ड ने इस परीक्षा को विशेष रूप से एक जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2026 तक की वैकेंसी साइकिल के लिए आयोजित किया है। इसके साथ ही जून 2027 तक संभावित रूप से खाली होने वाले पदों को भी इसमें शामिल किया गया है। इसका मतलब है कि इस एक परीक्षा के जरिए बड़ी संख्या में रेलकर्मियों को पदोन्नति का लाभ मिलेगा।


पदोन्नति परीक्षा के माध्यम से कर्मचारियों के कैरियर ग्रोथ में मदद मिलेगी और प्रशासनिक कार्यों में दक्षता भी बढ़ेगी। परीक्षा के लिए सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन सिलेबस और निर्देश रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। उम्मीदवारों को डिजिटल एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे, जो परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए अनिवार्य होंगे। परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अलावा, रेलवे बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस परीक्षा के माध्यम से विभाग में पारदर्शिता बढ़ेगी और सभी पात्र उम्मीदवारों को न्यायसंगत अवसर मिलेगा। यह भर्ती अभियान रेलवे की भविष्य की योजना और कर्मचारियों की पेशेवर प्रगति के लिए अहम माना जा रहा है।