ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में युवती की गला रेतकर हत्या, माँ घायल.. Success Story: कम हाइट और ऊंचे हौसले! पहली कोशिश में UPSC पास कर बनीं IAS अधिकारी, जानिए... आरती डोगरा की प्रेरक कहानी Bhagalpur News: भागलपुर में इस फ्लाईओवर का अब तेजी से होगा निर्माण, रेलवे ने जारी की NOC Bihar News: बिहार में यहाँ ₹101 करोड़ खर्च कर होगा सड़क निर्माण, टेंडर जारी Road Accident: गयाजी जा रहे श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार, ट्रक से भिड़ंत में एक की मौत; कई घायल BIHAR NEWS : गांधी मैदान थाना उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पटना पुलिस ने मुंबई से पकड़ा, पूछताक्ष जारी Bihar News: बिहार चुनाव से पहले DM-SP बढ़ गई जिम्मेदारी, हर जिले के संवेदनशील इलाकों की पहचान में जुटा प्रशासन Patna News: गांधी मैदान में रावण वध के लिए सुरक्षा टाइट, 128 सीसीटीवी और 13 वाच टावर से होगी निगरानी Bihar News: तेजस्वी यादव समेत चार नेताओं पर FIR, "माई-बहिन मान योजना" के नाम पर महिलाओं से ठगी का आरोप Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज भीषण वर्षा, IMD का अलर्ट जारी

ओमेगा स्टडी सेंटर में 2 फरवरी को होगा OTSE-25 परीक्षा आयोजन, सफल प्रतिभागियों को किया जाएगा सम्मानित

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 30 Jan 2025 06:09:05 PM IST

omega study center

परीक्षा की तैयारी पूरी - फ़ोटो reporter

OTSE-25 Exam: दरभंगा मिर्जापुर स्थित ओमेगा स्टडी सेंटर के द्वारा लगातार दस वर्षों से मिथिलांचल सहित उत्तर बिहार के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को उनके प्रतिभा को निखारने हेतु ओमेगा प्रतिभा खोज परीक्षा (OTSE) का आयोजन 2 फरवरी को दो पालियों में किया जायेगा। 


जिसमें कक्षा 7वीं से 10वीं तक के पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं जो आगे चलकर आईआईटी मेडिकल जैसे परीक्षा में उतीर्ण होने का सपना सजायें हैं उनके लिए ओमेगा स्टडी सेंटर OTSE का आयोजन 2 फरवरी को करने जा रही है। विगत दस वर्षों से उत्तर बिहार के विद्यार्थियों के बीच इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसके माध्यम से सफल हुए सैंकड़ों छात्र-छात्राओं को दिया जाता है 100% तक की छात्रवृत्ति और ढेरों पुरस्कार। 


पूर्व के वर्षों में इस परीक्षा में उत्तीर्ण होकर हजारों बच्चों ने संस्थान से जुड़कर प्रतियोगी परीक्षाओं एवं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर देश के विभिन्न IIT, NIT एवं मेडिकल कॉलेजों में अपना दाखिला करवा चुके हैं। संस्थान के विद्यार्थियों ने डॉक्टर, इंजीनियर व वैज्ञानिक आदि बनकर मिथिलांचल और देश को गौरवान्वित किया है। जिसमें ज्यादातर बच्चे ओमेगा प्रतिभा खोज परीक्षा से निखरकर आये हैं। 


संस्थान के पहल का परिणाम है, कि ओमेगा टैलेंट सर्च एग्जाम (OTSE) विगत दस वर्षों में एक मुकाम हासिल किया है। वहीं संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे ने बताया की इस परीक्षा के पीछे संस्थान का मूल उद्देश दूर-दराज के गांव में जो काफी मेधावी छात्र-छात्राएं हैं और किसी कारण बस आर्थिक कारण हो या सामाजिक कारण वैसे मूल रूप से आर्थिक असमर्थता के कारण ही बच्चे शहर के पढ़ाई से वंचित हो जाते हैं।


संस्थान का यही प्रयास है कि ऐसे बच्चे जो दूरदराज के हो और उनको छात्रवृति की व्यवस्था दी जाय, जिससे वह अपने आगे के पढाई के लिए ओमेगा में नामांकन करा बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें और जीवन में बेहतर सफलता प्राप्त कर नयें मुकाम हासिल कर सकें। इस परीक्षा में सफल हुए छात्र-छात्राओं को संस्थान के तरफ से पढ़ाई के साथ - साथ लॉजिंग फूडिंग, सभी प्रोग्राम टारगेट, फाउंडेशन, प्री-फाउंडेशन में 100% तक की छात्रवृत्ति देने का प्रावधान है। 


वहीं OTSE में सफल हुए प्रतिभागियों को कई विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा जिसमें- ई-बाइक, लैपटॉप, साइकिल, बैग, स्मार्ट वॉच व् टेलिस्कोप के साथ-साथ अन्य पुरस्कार भी दिये जाते हैं। उन्होंने बताया की प्रति वर्ष IIT एवं NEET के रिजल्ट में संस्थान के बच्चे राज्य में सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट लाकर संस्थान के श्रेश्ठता को साबित किया है। पिछले 9 वर्षों से लगातार संस्थान के बच्चे मिथिला एवं उत्तर बिहार में सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट देते आ रहे हैं जो संपूर्ण मिथिलांचल के लिए गर्व का विषय है। हमारी  संस्थान ऐसे बच्चों को निखारने के लिए विगत दस वर्षों में करके दिखाया  है जिसमें सैकड़ों बच्चे देश में जगह-जगह अपना परचम लहरा रहे हैं।